एक्सप्लोरर
Farming Techniques: इस मोबाइल एप से सीखिये टमाटर की खेती के खास नुस्खे, बुवाई से लेकर प्रोसेसिंग तक हर चीज में माहिर बना देगा
टमाटर की खेती (फाइल तस्वीर)
1/6

भारत में छोटे-बड़े ज्यादातर किसान टमाटर की फसल जरूर लगाते हैं, जिसका कारण टमाटर की बढ़ती खपत ही है. हर किसान चाहता है कि टमाटर की फसल अच्छे दामों पर बिक जाये. ऐसी स्थिति में विशेषज्ञों की सलाहनुसार खेती करने पर फायदा मिल सकता है. ऐसी स्थिति में भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बैंगलोर ने टमाटर की खेती से जुड़ी हर छोटी-मोटी जानकारी को समेटते हुये टमाटर कल्टीवेशन एप लॉन्च किया है.
2/6

यह मोबाइल एपलिकेशन किसानों को टमाटर की खेती के लिये सही मिट्टी और जलवायु,, भूमि की तैयारी, जैव उर्वरकों का उपयोग, नर्सरी की तैयारी के साथ-साथ बीज दर, रोपाई, ड्रिप सिंचाई, खाद और उर्वरक आदि के बारे में भी जानकारी प्रदान करता है.
3/6

टमेटो कल्टीवेशन मोबाइल एप पर टमाटर का उत्पादन, कीट नियंत्रण, रोग प्रबंधन, इनके लक्षणों की पहचान, खरपतवार प्रबंधन पोषण प्रबंधन के साथ-साथ टमाटर की उन्नत किस्में और टमाटर उत्पादन की तकनीकों की जानकारी भी उपलब्ध करवाई जा रही है.
4/6

खासकर रोग प्रबंधन को संबंध में ये मोबाइल एप किसानों के लिये मददगार साबित हो सकता है. इस एप पर टमाटर की फसल में लगने वाली बीमारियां, उनके लक्षण, रोकथाम और इलाज के उपायों से जुड़ी सूचनायें भी प्रदान की जा रही हैं.
5/6

टमेटो कल्टीवेशन एपलीकेशन पर टमाटर की खेती, फसल प्रबंधन, एकीकृत रोग प्रबंधन, कीट प्रबंधन, नर्सरी, रोपाई और इससे जुड़ी जानकारियों की फोटो और वीडियो भी मिल जायेंगी, जिन्हें देखकर आधुनिक खेती के नुस्खे सीख सकते हैं.
6/6

टमाटर की खेती से किसानों और हितधारकों को फायदा पहुंचाने के लिये एपलिकेशन पर वर्षा आधारित टमाटर की खेती, टमाटर का फसल प्रबंधन, टमाटर की प्रोसेसिंग से जुड़ी सामान्य जानकारियां भी मौजूद हैं.
Published at : 20 Jul 2022 05:50 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड






















