एक्सप्लोरर
Success Story: पांच इंजीनियर बने किसान, जैविक खेती शुरू की तो नाम, काम और दाम तीनों चीजों में हो गई बल्ले-बल्ले
Successful Farmer: इन युवा किसानों ने सफलता के शिखर तक पहुंचने के लिये शहरी जीवन के बजाय ग्रामीण रहन-सहन को अपनाया, खेती की आधुनिक तकनीकों के साथ-साथ जैविक खेती करके बड़ा मुकाम हासिल किया.
इंजीनियर किसान (फाइल फोटो)
1/6

आज भारत की एक बड़ी आबादी पढ़-लिखकर रोजगार की तलाश में भटक रही है. ऐसे में कुछ इंजीनियर्स ने नौकरी छोड़कर जैविक खेती करने का मन बानाया और आज ये पूरे भारत में इंजीनियर किसान के नाम से जाने जाते हैं. इन किसानों की सफलता का सफर आसान नहीं था. जहां आज के समय में लोग पढ़ाई के बाद नौकरी करने की जद्दोजहद में लग जाते हैं. ऐसे में इन युवा किसानों ने सफलता के शिखर तक पहुंचने के लिये शहरी जीवन के बजाय ग्रामीण रहन-सहन को अपनाया, खेती की आधुनिक तकनीकों के साथ-साथ जैविक खेती करके बड़ा मुकाम हासिल किया.
2/6

अभिषेक सिंघानिया- पिता की बिगड़ती हालत ने अभिषेक सिंघानिया को जैविक उत्पादों के सेवनन और उन पर रिसर्च करने के लिये प्रेरित किया. उन्होंने सबसे पहले रसायनिक खेती के नुकसानों को भी समझा और खुद जैविक खेती करने की दौड़ में शामिल हो गये. बता दें कि अभिषेक सिंघानिया ने भी इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर कई साल तक नौकरी की है. कई वर्षों की समझ के बाद अभिषेक ने ना सिर्फ जैविक उत्पादन पर जोर दिया, बल्कि खेती के टिकाऊ तरीकों को अपनाकर मिसाल पेश की. आज अभिषेक सिंघानिया खुद तो जैविक खेती करते ही है, साथ ही दूसरे लोगों को इसकी ट्रेनिंग देकर जैविक खेती करने के लिये प्रोत्साहित भी करते हैं.
Published at : 22 Sep 2022 05:31 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























