एक्सप्लोरर
PM Kisan Yojana: इस दिन आ सकती है 18वीं किस्त, जानें क्या दूसरों की जमीन पर खेती करने वाले किसान भी उठा सकते हैं इसका लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जल्द जारी की जा सकती है. इस योजना के तहत किसान भाइयों साल में 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.
भारत में कृषि क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है और देश की एक बड़ी आबादी अपनी आजीविका के लिए इस पर निर्भर है. हालांकि आज भी कई छोटे और सीमांत किसान आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं. किसानों को इस समस्या से उबारने के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें से एक प्रमुख योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना.
1/5

यह योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. योजना के तहत, सरकार किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से तीन किस्तों में भेजी जाती है. हर किस्त में 2,000 रुपये होते हैं. अब तक देशभर के करोड़ों किसानों को इस योजना के तहत 17 किस्तों का लाभ मिल चुका है.
2/5

किसान अब 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार अक्टूबर में दिवाली से पहले 18वीं किस्त जारी कर सकती है, हालांकि, सरकार की ओर से अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
Published at : 24 Sep 2024 08:12 PM (IST)
Tags :
Agricultureऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























