एक्सप्लोरर
Urban Farming: बरसात में मच्छरों से छुटकारा दिलायेंगे ये पौधे, होम गार्डन या घर के अंदर जरूर लगायें
Mosquito Repellent Plants: मानसून का समय किसानों के लिये खुशियों की सौगात लेकर आता है, लेकिन शहरों में ये बारिश मच्छरों का आंतक लेकर आती है, जिससे छुटाकार पाने के लिये इंडोर प्लांट्स लगाने चाहिये.
हर्बल पौधे (फाइल तस्वीर)
1/8

घर पर मच्छरों से छुटकारा पाने के लिये लोग कैमिकल पेस्टीसाइड और दवाओं को छिड़काव करते हैं, जो महंगे तो होते ही है, सेहत के लिहाज से भी सही नहीं होते. ऐसी स्थिति में कुछ इनडोर प्लांट लगाकर मच्छरों के प्रकोप को दूर सकते हैं. ये प्लांट्स बालकनी, छत खिड़कियों के पास या घर के अंदर मेज पर ही लगा सकते हैं.
2/8

रोजमेरी प्लांट- रोजमेरी एक हर्बल पौधा है, जिसके फूलों की महक से घर में खुशबू बनी रहती है. इसके फूलों को पानी में डालकर स्प्रे बना सकते हैं, जिसे पूरे घर में छिड़कने पर मच्छरों की समस्या नहीं आती. बता दें कि इसकी खुशबू इतनी तेज होती है कि मच्छर दूर निकल जाते हैं.
Published at : 22 Jul 2022 10:36 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























