एक्सप्लोरर
Urban Farming: बारिश के बाद पौधों को फफूंदी रोगों को बचायें, इन चीजों से घर पर ही जैविक फंगीसाइड बनायें
Process of Making Organic Fungicide for Plants: घर पर बने ऑर्गेनिक फंगीसाइड स्प्रे सस्ते और प्रभावी होते हैं, इनसे पौधों का इंफेक्शन खत्म होने लगता है और पौधे फिर से हरे-भरे हो जाते हैं.
ऑर्गेनिक फंगीसाइड (फाइल तस्वीर)
1/7

बारिश का मौसम अपने साथ कई समस्यायें लेकर आता है. खासकर टेरिस गार्डन में लगे सब्जियों और फूलों के पौधों में इस फंगी रोग यानी कवक रोग लगने का खतरा बना रहता है. ऐसी स्थिति में पौधों की ग्रोथ रुक जाती है और वे मुरझाने लगते हैं. सब्जियों के पौधों में भी यही समस्या देखने को मिलती है, जिससे निपटने के लिये घर पर ही ऑर्गेनिक फंगीसाइड बनाकर छिड़क सकते हैं.
2/7

मिल्क स्प्रे फंगीसाइड- बहुत कम लोग जानते हैं कि दूध भी प्राकृतिक फंगीसाइड के रूप में काम करता है. इससे पत्तियों का पीएच बदल जाता है और फंगीसाइड की समस्या कम होने लगती है. इसका स्प्रे बनाने के लिये 9 भाग पानी और 1 भाग दूध को मिलाकर मिश्रण बनायें और इसे स्प्रे बोतल में भरकर गार्डन के पौधों या इंडोर प्लांट्स पर छिड़काव करें.
Published at : 22 Jul 2022 10:29 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























