एक्सप्लोरर
घर पर कैसे उगा सकते हैं रसीले नींबू? ये है किचन गार्डन में पैदावार बढ़ाने का आसान तरीका
घर पर किचन गार्डन में रसीले नींबू उगाना अब आसान है. सही मिट्टी, पर्याप्त धूप और नियमित देखभाल से आप ताज़े और बड़े नींबू आसानी से उगा सकते हैं.
नींबू सिर्फ स्वाद और स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि किचन गार्डन का एक जरूरी पौधा भी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर पर भी आप आसानी से रसीले और बड़े नींबू उगा सकते हैं? बस आपको कुछ सरल तरीकों को अपनाना होगा.
1/6

सबसे पहले यह तय करें कि आप नींबू बीज से उगाना चाहते हैं या गमले में तैयार पौधे से. बीज से उगाने पर पौधा थोड़ा समय लेगा लेकिन यह तरीका सबसे किफायती है. नींबू के बीज को अच्छी तरह से धोकर गीले कपड़े में रखकर 1-2 हफ्ते तक अंकुरित होने दें. अंकुरित होने के बाद इसे मिट्टी में लगाएं.
2/6

मिट्टी का चुनाव भी बहुत मायने रखता है. नींबू को हल्की और जल निकासी वाली मिट्टी पसंद होती है. आप सामान्य गार्डन मिट्टी में थोड़ी रेत और खाद मिला सकते हैं ताकि पौधा जल्दी बढ़े. नींबू का पौधा ज्यादा पानी का शौकीन नहीं है, इसलिए मिट्टी को नम रखें लेकिन पानी भरपूर डालने से बचें.
Published at : 21 Sep 2025 11:01 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट























