एक्सप्लोरर
ये है किचन गार्डन में धनिया उगाने का सबसे आसान तरीका, फ्री में मिलेंगे ताजा पत्ते
किचन गार्डन में धनिया उगाना अब आसान और किफायती हो गया है. सही मिट्टी, पानी और धूप के साथ आप हमेशा ताजा धनिया घर पर मुफ्त पा सकते हैं.
किचन गार्डन में धनिया उगाने का तरीका जानना हर उस घर वाले के लिए जरूरी है जो अपने खाने में ताजगी और स्वाद दोनों चाहता है. धनिया सिर्फ एक मसाला नहीं, बल्कि खाने में खुशबू और स्वाद जोड़ने वाला पौधा है. अगर आप इसे अपने घर के छोटे गार्डन या किचन बैल्कनी में उगाना चाहते हैं, तो यह तरीका बेहद आसान और किफायती है.
1/6

धनिया उगाने के लिए आपको किसी बड़ी जमीन की जरूरत नहीं. छोटे बर्तन, पॉट या प्लास्टिक की बाल्टी में भी आप इसे उगा सकते हैं. बस ध्यान रखें कि जिस बर्तन में आप धनिया उगाने जा रहे हैं, उसमें अच्छे ड्रेनेज के लिए छेद हों. इससे पानी खड़ा नहीं रहेगा और पौधा आसानी से बढ़ेगा.
2/6

धनिया के लिए हल्की और उर्वरक युक्त मिट्टी सबसे अच्छी होती है. आप इसे अपने किचन गार्डन की सामान्य मिट्टी में भी उगा सकते हैं, लेकिन उसमें थोड़ी गोबर की खाद या कंपोस्ट मिलाना पौधे की सेहत के लिए फायदेमंद रहेगा. बीज की बात करें तो ताजा बीज ही सबसे अच्छा विकल्प है. बीज को सीधे मिट्टी में बोने से पहले 4-5 घंटे पानी में भिगो दें. इससे अंकुरण जल्दी होगा और पौधे मजबूत बनेंगे.
Published at : 19 Sep 2025 07:00 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























