एक्सप्लोरर
Giant Water Lily: मिल गई दुनिया की सबसे बड़ी वाटर लिली, इसकी खासियत जानकर वैज्ञानिक भी हैरान हैं
दुनिया की सबसे बड़ी वाटर लिली (फाइल तस्वीर)
1/7

हाल ही में, लंदन के कीव में स्थित रॉयल बॉटेनिकल गार्डन में दुनिया की सबसे बड़ी वाटर लिली की खोज की गई. इस वाटर लिली के पत्ते ही करीब 3 मीटर चौड़े हैं जिसे विक्टोरिया बेलिवियाना नाम दिया गया है.
2/7

इस नई वाटर लिली के बीज साल 2016 में बोलिविया गार्डन से लाये गये थे, जिनकी बुवाई के साथ ही वैज्ञानिकों ने रिसर्च जारी रखी. वाटर लिली को उगाने के लिये ग्लास हाउस में ठीक वैसा ही वातावरण बनाया गया, जैसा वातावरण जंगल और तालाबों का होता है.
Published at : 14 Jul 2022 04:17 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
टेलीविजन
इंडिया























