एक्सप्लोरर
क्या है किसानों का 6 मार्च और 10 मार्च का प्लान? फिर उस दिन दिल्ली में क्या क्या होगा
बीते कई दिनों से किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली से लगने वाली सीमाओं पर डटे हुए हैं. किसान नेताओं ने आंदोलन को और तेज करने की बात कही है.
किसान आंदोलन जोरो पर है. किसान भाई प्रदर्शन के लिए दिल्ली पहुंचने में लगे हैं. किसान नेताओं ने किसानों से अपील की है कि वह विरोध जताने के लिए छह मार्च को दिल्ली पहुंचें.
1/5

साथ ही आंदोलन में समर्थन करने के लिए 10 मार्च को चार घंटे के लिए देश भर में रेल रोको आंदोलन की भी अपील की है. किसान नेताओं ने कहा है कि मौजूदा विरोध स्थलों पर किसानों का आंदोलन तेज होगा. किसान नेताओं का कहना है कि पंजाब और हरियाणा के किसान शंभू और खनौरी प्रदर्शन स्थल पर आंदोलन करते रहेंगे.
2/5

वहीं, यूनियनों ने अन्य प्रदेशों के किसानों और मजदूरों से 6 मार्च को दिल्ली पहुंचने की अपील की. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा है कि 6 मार्च को पूरे देश से हमारे लोग दिल्ली आएंगे. 10 मार्च को 12 बजे से लेकर 4 बजे तक रेल रोको आंदोलन किया जाएगा.
Published at : 05 Mar 2024 03:51 PM (IST)
Tags :
Farmer's Protestऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























