एक्सप्लोरर
5 अभिनेत्रियां जो परदे पर जीवंत कर रहीं प्रिंसेस डायना का किरदार, देखिए तस्वीरें
1/6

वेल्स की प्रिंसेस, डायना की अकस्मात् मौत एक ऐसी अनसुलझी मिस्ट्री है जिस पर हॉलीवुड के फिल्ममेकर्स को काम करना या कहें फ़िल्में बनाना सबसे ज्यादा पसंद है. हाल ही में नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहे शो 'द क्राउन' के चलते एक बार फिर दिवंगत प्रिंसेस डायना चर्चाओं में हैं. आपको बता दें कि सिर्फ नेटफ्लिक्स पर ही नहीं बल्कि इससे पहले भी कई फिल्मों में अभिनेत्रियों के बीच प्रिंसेस डायना बनने की होड़ मच गई थी. साथ ही कुछ अन्य फ़िल्में जैसे 'स्पेंसर' आदि भी पाइपलाइन में हैं, जिनमें आपको प्रिंसेस डायना का रोल करते हुए एक अन्य एक्ट्रेस मिल जाएंगी.आइए नज़र डालते हैं हॉलीवुड की ऐसी 5 एक्ट्रेस पर जिन्होंने लेडी डायना का रोल या तो निभाया है या निभाने वाली हैं.
2/6

एमा कोरिंन - नेटफ्लिक्स के रॉयल ड्रामा 'द क्राउन' के सीजन 4 में कोरिंस प्रिंसेस डायना का किरदार निभाती दिखेंगी. हाल ही में एमा कोरिंस को प्रिंसेस डायना की पसंदीदा पिंक ड्रेस में भी स्पॉट किया गया था.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























