एक्सप्लोरर
शाहरुख के बेटे अबराम के बारे में करण जौहर ने कही ये खास बात!
1/5

करण लिखते हैं कि अबराम एक खिलौने की तरह हैं, एक बार वो ऑफिस आए तो सारा का सारा ऑफिस काम छोड़कर उन्हें देखने के लिए जमा हो गया.(Input-ANI/Photo-Instagram)
2/5

करण ने कहा है कि उनके अंदर शाहरुख के बच्चों को लेकर माता-पिता वाली भावनाएं हैं. वो शाहरुख के बच्चे अबराम के साथ खेलने के लिए उनके घर जाते हैं. अगर गौरी अबराम को लेकर कहीं बाहर भी गई होती हैं तो वो वहीं घर पर ठहरकर अबराम के आने का इंतजार करते हैं.
(Input-ANI/Photo-ANI)
3/5

अबराम के बारे में करण कहते हैं कि अबराम जहां भी जाता है वो सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेता है.(Input-ANI/Photo-Instagram)
4/5

शाहरुख के बेटे अबराम के बारे में करण ने लिखा है कि वो ऐसा बच्चा है जिसे आप अपना जरूर बनाना चाहते हैं.(Input-ANI/Photo-Instagram)
5/5

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक करण जौहर अपनी 'एन अनसूटेबल बॉय' के लॉन्च होने के बाद से ही सुर्खियों में है. करण ने अपनी किताब में अपने बारे में कई बड़े खुलासे किए हैं. लेकिन किताब में सबसे खास बात ये है कि करण किसी एक्टर के नहीं एक बच्चे के बहुत बड़े फैन हैं.(Input-ANI/Photo-Instagram)
Published at :
और देखें

























