एक्सप्लोरर
बॉलीवुड की ये सुपरहिट फिल्में ऑरिजिनल नहीं, यहां पढ़िए किस किस फिल्म की रीमेक हैं ये
1/10

राजा बाबू (1994): ‘नंदू सबका बंदू’ इस डायलॉग को सुनकर आपको किसी फिल्म की याद आती है, जी हां हम ‘राजा बाबू’ की ही बात कर रहे हैं. इस फिल्म में गोविंदा की जबरदस्त अदाकारी, करिश्मा कपूर की अदाएं साथ ही शक्ति कपूर की लाजवाब कॉमिक टाइमिंग और कादर खान- अरुणा ईरानी की एक्टिंग ने हर दर्शकों को खूब दीवाना बनाया था. आज भी ये फिल्म गोविंदा की शानदार फिल्मों में से एक है. ये फिल्म भी के. भाग्यराज के डायरेक्शन में बनी तमिल फिल्म ‘रसुकुट्टी’ का रीमेक थी. इस फिल्म में पहले करिश्मा कपूर वाला किरदार जूही चावला से बात की गई थी लेकिन जूही को फिल्म की कहानी खास पसंद नहीं आई, जिसके बाद इस फिल्म में करिश्मा कपूर की एंट्री हुई थी.
2/10

मिस्टर बेचारा (1996): अनिल कपूर औऱ श्रीदेवी जैसे सितारों से सजी इस फिल्म का हिंदी रीमेक भी भाग्यराज ने ही किया था, ये उन्ही की तमिल फिल्म ‘वीटला विशेषंगा’ की हिंदी रीमेक थी, जिसमें नागार्जुन भी एक छोटे से किरदार में नजर आए थे. उस वक्त 3.75 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5.84 करोड़ रुपये कमाए थे. यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई के. भाग्यराज की ही तमिल फिल्म वीटला विशेषंगा की हिंदी रीमेक है। मिस्टर बेचारा में श्रीदेवी और नागार्जुन आखिरी दफा नजर आए थे। दोनों ने इससे पहले कुल सात फिल्मों में एक साथ काम किया था। वहीं श्रीदेवी और अनुपम खेर ने इस फिल्म में दूसरी दफा के.भाग्यराज के साथ काम किया।
Published at :
और देखें
























