Advisory Issued for Indians IN US: रूस में आए भयंकर भूकंप के बाद अमेरिका में भारतीय कांसुलेट ने जारी की एडवाइजरी, जानें भारतीयों से क्या कहा ?
India In SF Issued Advisory For Indians: अमेरिका के तटीय क्षेत्रों में जाने से बचने की अपील की गई है. इसके अलावा किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

अमेरिका के सैन फ़्रांसिस्को स्थित भारत के कांसुलेट जनरल ने कैलिफ़ोर्निया के पश्चिमी तटीय राज्यों और हवाई में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइज़री जारी की है. भारतीय महावाणिज्य दूतावास की तरफ से कहा गया है कि रूस के कामचटका प्रायद्वीप में हाल ही में आए 8.7 तीव्रता के भूकंप के बाद हम संभावित सुनामी के खतरे पर नजर रख रहे हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बुधवार (30 जुलाई, 2025) को इंडिया इन सैन फ़्रांसिस्को की एक पोस्ट को रि-पोस्ट करते हुए लिखा कि अमेरिका के पश्चिमी तटीय राज्यों में रहने वाले भारतीय नागरिकों को भूकंप और सुनामी के खतरे के मद्देनजर कई कदम उठाने की सलाह दी जाती है.
The Consulate General of India in San Francisco is monitoring the potential tsunami threat following the recent 8.7 magnitude earthquake off Russia's Kamchatka Peninsula.
— ANI (@ANI) July 30, 2025
Indian nationals in California, other US West Coast states, and Hawaii are advised to take the following… pic.twitter.com/TcwP0tNU0L
भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी
भारतीय नागरिकों के लिए जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि स्थानीय अलर्ट का पालन करें. आपातकालीन प्रबंधन और अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्रों सहित अमेरिकी अधिकारियों की तरफ से जारी चेतावनी पर सावधानीपूर्वक नज़र रखें. सुनामी की चेतावनी जारी होने पर ऊंचे स्थानों की ओर चले जाएं.
भारत के कांसुलेट जनरल ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी
अमेरिका के तटीय क्षेत्रों में जाने से बचने की अपील की गई है. इसके अलावा किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहने और अपने सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चार्ज रखने के लिए कहा गया है. सैन फ़्रांसिस्को स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास (कांसुलेट जनरल) ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, +1-415-483-6629
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























