India-Pakistan: पाकिस्तानी बच्चे का जहरीला बयान- माता-पिता ने कहा जब तक हिन्दू मुसलमान न बने पाक में रहने न दिया जाए
India-Pakistan: पाकिस्तान के एक छोटे बच्चे ने कहा कि उसको 'इंडिया बिलकुल भी नहीं पसंद, क्योंकि वहां के लोग भगवान को मानते हैं. बच्चे ने कहा कि उसको सिर्फ इस्लाम धर्म से मोहब्बत है.'

India-Pakistan: पाकिस्तान के बच्चों और युवाओं में भारत के खिलाफ इस कदर जहर भर दिया गया है कि उनके मुह से पहला शब्द 'भारत दुश्मन मुल्क' है, यही निकलता है. एक पाकिस्तानी बच्चे ने कहा कि 'उसके मां-बाप ने उससे कहा है कि पाकिस्तान में हिंदुओं को नहीं रहने देना चाहिए, जबतक कि वे इस्लाम धर्म कुबूल नहीं कर लेते.' बच्चे ने कहा कि उसको पढ़ाई नहीं करना है, क्योंकि उसके घर में खर्च ज्यादा है इसलिए कमाई करना जरूरी है.
दरअसल, दाने-दाने के लिए मोहताज पाकिस्तान के बच्चों में भारत के खिलाफ सिर्फ जहर भरा जा रहा है, इसका खुलासा तब हुआ जब पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद ने करीब एक साल पहले पाकिस्तान के बच्चों से बातचीत की. एक बात और है कि पाकिस्तान के बच्चों को भारत-पाकिस्तान युद्ध के बारे में ठीक उल्टा पढ़ाया जाता है. सभी जंग हारने के बावजूद पाकिस्तान के बच्चों को बताया जाता है कि पाकिस्तान ने सभी जंगे जीती हैं, इसकी वजह से उनको भारत की ताकत का एहसास ही नहीं होता.
पाकिस्तान के छोटे बच्चे ने क्या कहा?
पाकिस्तान के युवक ने कहा कि 'हम तो मुसलमान हैं, भारत हमसे क्या लड़ेगा, उसकी तो औकात ही नहीं है.' पाकिस्तानी युवक ने कहा कि भारत ठीक से लड़ाई भी नहीं करता भाग जाता है. अब पता नहीं किसने इन बच्चों को उल्टी-सीधी जानकारी दी है. युवक ने कहा कि 'भारत उनका दुश्मन मुल्क है और हमेशा कश्मीर में जुल्म करता है और भारत के मुसलमानों पर जुल्म करता है.' एक छोटे बच्चे ने कहा कि उसको इंडिया बिलकुल भी नहीं पसंद, क्योंकि वहां के लोग भगवान को मानते हैं. बच्चे ने कहा कि उसको सिर्फ इस्लाम धर्म से मोहब्बत है.'
भारत से करनी चाहिए दोस्ती
सना अमजद की इस बातचीत के दौरान एक युवक ऐसा भी मिला, जिसने कहा कि भारत के साथ पाकिस्तान को दोस्ती करनी चाहिए. क्योंकि भारत पड़ोसी मुल्क है और भारत से दोस्ती करने पर पाकिस्तान को फायदा होगा. एक अन्य युवक ने कहा कि उसके नाना के परिवार के लोग भारत से ही आए हैं. इसिलए वह भारत से प्यार करता है और भारत में जाकर ताजमहल देखना चाहता है.
यह भी पढ़ेंः Haider Tank: पाकिस्तान जिस टैंक पर इतरा रहा था उसे पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने बताया बेहद खराब, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























