Viral: युद्धग्रस्त यूक्रेन के बारे में बोलते हुए फूट-फूट कर रो पड़े पोप फ्रांसिस, यहां देखिए पूरा वीडियो
Pope Francis On Russia-Ukraine War: पोप फ्रांसिस को भावुक होते देख लोगों ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया और भाषण को पूरा करने का आग्रह किया.

Pope Francis On Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध 10 महीने के बाद भी अब तक नहीं थमा है. इस जंग में जहां एक ओर हजारों लोगों की मौत हो गई तो वहीं लाखों की तादाद में लोग बेघर हो गए. दुनियाभर में रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले की निंदा की गई. इसी बीच पोप फ्रांसिस (Pope Francis) यूक्रेन की स्थिति पर बात करते हुए भावुक और रोते दिखे.
दरअसल, मध्य रोम में स्पेनिश स्टेप्स के नजदीक पोप एक प्राथना सभा में शामिल हुए थे जहां उन्होंने यूक्रेन और जंग की बात की और भावुक हो गए. डेलीमेल की खबर के मुताबिक, पोप की आवाज़ बात करते-करते कांपने लगी और मौजूदा लोगों को अहसास हुआ कि वो भावुक हो रहे हैं.
ये मानवता के लिए बड़ी हार
पोप को इस कदर भावुक होते देख लोगों ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया और भाषण को पूरा करने का आग्रह किया. पोप करीब 30 सेकंड तक चुप रहे और उसके बाद उन्होंने अपने भाषण को पूरा कर यूक्रेनियों के लिए प्राथना की. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोप ने इस दौरान कहा कि यूक्रेन जंग बहुत बड़ी पीड़ा रही है. ये इंसानियत-मानवता के लिए बड़ी हार है.
View this post on Instagram
नाजी ऑपरेशन से की तुलना
इस जंग की शुरुआत से पोप फ्रांसिस लगातार पब्लिक स्तर पर यूक्रेन का जिक्र कर मॉस्को की लगातार आलोचना करते दिखे हैं. बीते बुधवार उन्होंने यूक्रेन में जंग की तुलना नाजी ऑपरेशन से की जिसमें दूसरे वर्ल्ड वॉर के दौरान करीब 20 लाख लोगों की मौत हुई थी. उन्होंने एक बयान में कहा कि यूक्रेन शहीद और रहा है और पुतिन राक्षसी हो रहा है.
यह भी पढ़ें.
Maharashtra News: आज नागपुर को बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी, जानें- क्या है उनका पूरा कार्यक्रम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























