PM Modi in Egypt: भारतीय पीएम 26 साल बाद मिस्र की यात्रा पर काहिरा पहुंचे, एयरपोर्ट पर मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
PM Modi Egypt Visit: पीएम मोदी 1997 के बाद मिस्र (Egypt) के दौरे पर जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. उनके इस राजकीय दौरे को बाइलेट्रल ट्रेड के नजरिए से बेहद अहम माना जा रहा है.

PM Modi Egypt Visit: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज (शनिवार, 24 जून) शाम को अफ्रीकी देश इजिप्ट (Egypt) के दौरे पर पहुंच गए हैं. उनका यह राजकीय दौरा दो दिन का है. इजिप्ट की राजधानी काहिरा पहुंचने पर, वहां के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने मोदी को रिसीव किया. उसके बाद उन्हें एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
राजधानी काहिरा पहुंचने पर पीएम मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने भी स्वागत किया. उस दौरान वंदेमातरम और मोदी-मोदी के नारे गूंजने लगे. भारतीय मूल की एक महिला जेना ने उन्हें फिल्म शोले का गीत ‘ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे...’ गाकर सुनाया. उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

भारत के एंबेसडर अजीत गुप्ते ने पीएम मोदी के दौरे के बारे में मीडिया को ब्रीफिंग दी. उन्होंने कहा कि भारत और इजिप्ट के व्यापारिक संबंध चार हजार साल पुराने हैं. PM मोदी के इस राजकीय दौरे से दोनों के संबंध और मजबूत होंगे. बता दें कि, इजिप्ट को पहले मिस्र कहा जाता था, जो कि दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यताओं में से एक है.
विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि अब PM मोदी रविवार, 25 जून को इजिप्ट के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी से मुलाकात करेंगे. 6 महीने में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की यह दूसरी मुलाकात होगी. दोनों की पिछली मुलाकात तब हुई थी, जब अब्देल फतेह इसी साल भारत के गणतंत्र दिवस के समारोह में चीफ गेस्ट बनकर दिल्ली आए थे. PM मोदी किसी प्रधानमंत्री के रूप में 26 साल बाद इजिप्ट गए हैं. PM मोदी से पहले 1997 में भारत के प्रधानमंत्री वहां गए थे.
PM मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान इजिप्ट की एक हजार साल पुरानी शिया मस्जिद अल-हाकिम भी जाएंगे. इसके अलावा वहां PM मोदी का पहले विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के स्मारक हेलियो पोलिस जाने का भी कार्यक्रम है.
यह भी पढ़ें: PM Modi Egypt Visit: पीएम मोदी इस देश की 1 हजार साल पुरानी शिया मस्जिद में क्यों जाएंगे, क्यों है वो खास? जानिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























