'भारत के हर फैसले का मुंहतोड़ जवाब देंगे', सिंधु जल समझौते पर लगी रोक तो बौखला गए पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी काकुल पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए भारत को गीदड़भभकी दी. उन्होंने कहा, ''भारत के हर हमले का जवाब देंगे.''

जम्मू कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है. भारत ने सिंधु जल समझौते पर रोक लगा दी है और पाकिस्तान के लोगों को देश से वापस जाने को कहा है. इस मामले पर अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी काकुल पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए पाक पीएम शहबाज शरीफ ने भारत को गीदड़भभकी दी. उन्होंने कहा, ''भारत के हर हमले का जवाब देंगे.' इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने सिंधु जल संधि को लेकर भारत को सीधे तौर पर धमकी दी थी. उन्होंने कहा, "मैं सिंधु नदी के किनारे खड़ा होकर भारत को बताना चाहूंगा कि सिंधु हमारी है और यह हमारी ही रहेगी. या तो हमारा पानी इस नदी से बहेगा या फिर उनका खून इसमें बहेगा."
पाकिस्तान ने भारत को दी चेतावनी
पाकिस्तान ने कहा कि सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान को मिलने वाले पानी के प्रवाह को रोकने या परिवर्तित करने का कोई भी प्रयास युद्ध छेड़ने के समान माना जाएगा. इसके साथ ही उसने पहलगाम हमले के मद्देनजर देश के खिलाफ भारत सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के जवाब में भारत के साथ व्यापार, शिमला समझौते समेत द्विपक्षीय समझौतों को स्थगित करने और हवाई क्षेत्रों को बंद करने की घोषणा की थी.
भारत ने 1960 में विश्व बैंक की मध्यस्थता से बनी सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया है. ये संधि भारत और पाकिस्तान के बीच पानी के बंटवारे लेकर काफी अहम रही है. लगातार आतंकी गतिविधियों और पाकिस्तान की असहयोगी भूमिका के कारण अब भारत ने इसे स्थगित करने का फैसला किया है, जिसके बाद से पाकिस्तान लगातार भारत को चेतावनी दे रहा है.
भारतीय नागरिकों के वीजा भी रद्द
पाकिस्तान ने दक्षेस वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत भारतीय नागरिकों को जारी सभी वीजा भी निलंबित कर दिए हैं और सिख तीर्थयात्रियों को छोड़कर सभी विजा भी रद्द माने जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
Lahore Airport Fire: पाकिस्तान के लाहौर एयरपोर्ट पर लगी भीषण आग, सभी फ्लाइट्स कैंसिल
Source: IOCL





















