Lahore Airport Fire: लाहौर एयरपोर्ट पर पाक सेना के विमान में लगी आग, कई फ्लाइट्स कैंसिल
लाहौर एयरपोर्ट पर पाकिस्तान सेना के विमान के लैंडिंग के दौरान टायर में आग लगने से अफरातफरी मच गई. सभी उड़ानें रद्द की गईं और रनवे अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया.

Lahore Airport Fire: पाकिस्तान के लाहौर में स्थित एयरपोर्ट पर आग लगने की खबर सामने आई है. इसकी वजह से सारी उड़ाने रद्द कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान सेना का एक विमान लाहौर एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था. इस दौरान टायर में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं. घटना के बाद रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है.
लाहौर हवाई अड्डे निर्देश जारी किया है कि अगले आदेश कोई भी फ्लाइट उड़ान नहीं भरेगी और जिन उड़ानों को उतरना था, उन्हें भी अपना रास्ता बदलकर दूसरे जगह जाने का आदेश दिया गया है. हालांकि, यह अभी भी नहीं पता चला है कि विमान के पहियों में आग कैसे लगी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. पाकिस्तान के अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाहौर में यह पहली बार नहीं है जब इस व्यस्त एयरपोर्ट पर इस तरह की घटना घटी हो.पिछले साल, 9 मई 2023 को भी, हवाई अड्डे के इमिग्रेशन काउंटर की छत में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी. इस घटना ने पूरे इमीग्रेशन सिस्टम को ठप कर दिया और यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा था.
पाकिस्तान में बड़ी विमान दुर्घटनाएं
केवल एयरपोर्ट ही नहीं, पाकिस्तान की विमानन सुरक्षा का रिकॉर्ड भी कई सवाल खड़े करता है. पिछले कुछ वर्षों में कई बड़े और दुखद हादसे हुए हैं. 20 अप्रैल, 2012 को हुए भोजा एयर क्रैश में 121 यात्री समेत 6 क्रू मेंबर की मौत हो गई थी. ये प्लेन इस्लामाबाद के पास खराब मौसम के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.यह पाकिस्तान के विमानन इतिहास के सबसे घातक हादसों में से एक था. जांच में सामने आया कि विमान की तकनीकी हालत खराब थी और मौसम के बारे में उचित चेतावनी नहीं दी गई थी. 8 मई 2015 को एक पाकिस्तानी सैन्य हेलीकॉप्टर उत्तरी क्षेत्र गिलगित में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में नार्वे, फिलीपीन और इंडोनेशिया के राजदूतों की पत्नियां समेत कुल 8 लोग मर गए थे.
Source: IOCL























