पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को पहचान नहीं पाएंगे, जेल का वीडियो वायरल, हालत खराब
Pakistan News: पीटीआई नेता इमरान खान का इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इमरान खान के बाल पूरी तरीके से सफेद दिख रहे हैं. साथ ही काफी उम्र के दिख रहे हैं.

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें इमरान को लोग पहचान नहीं पा रहे हैं. वीडियो दिख रहा है कि इमरान के बाल एकदम सफेद हो गए हैं और काफी उम्रदराज लग रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि इमरान खान दो अन्य लोगों के साथ एक कुर्सी पर बैठे हैं. अपने काले और लंबे बालों के लिए मशहूर इमरान को इस वीडियो में पहचानना मुश्किल हो रहा है, लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल किया कि क्या ये सच में इमरान खान हैं?
इमरान खान के इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों ने कहा कि इमरान बगैर मेकअप के शायद बैठे हैं. बुधवार को Incognito नाम के एक्स हैंडल से यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान बगैर मेकअप और बिना हेयर डाई के ऐसे दिख रहे हैं. वीडियो भारी संख्या लोग शेयर कर रहे हैं.
Former Pakistan PM Imran Khan without makeup & hair dye 😭😭 pic.twitter.com/NN8Iahccrt
— Incognito (@Incognito_qfs) May 15, 2024
वायरल वीडियो की प्रशासन कर रहा जांच
दूसरी तरफ न्यूज इंटरनेशनल अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आपत्ति जताई है, जिसके बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए सवाल किया कि क्या ये सच में पीटीआई नेता इमरान खान हैं? इसका जवाब देते हुए अन्य यूजर ने लिखा कि क्या आप 71 साल के व्यक्ति को क्या कैल्विन क्लेन मॉडल की तरह देखना चाहते हैं? वहीं एक अन्य यूजर वीडियो को एआई जेनरेटेड बताकर खारिज कर दिया. उन्होंने कहा लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करो.
Just one sight of your photograph made my heart dance with uncontainable delight, my noble leader Imran Khan.#ڈر_گئے_خان_کی_جھلک_سے #دیدارِمرشد_الْحَمْدُلِلَّهِ pic.twitter.com/LghX1U63vZ
— Wassi (@0mysky) May 16, 2024
गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश हुए इमरान
दरअसल, गुरुवार को भ्रष्टाचार विरोधी कानूनों में बदलाव के एक मामले में इमरान खान उच्चतम न्यायालय के सामने वीडियो लिंक के माध्यम से पेश हुए थे, उसका भी एक वीडियो लीक हुआ है. उस वीडियो में इमरान खान को काले बालों में दिखाया गया है. अब काले बालों वीडियो सच है या सफेद बालों वाला सच है, यह कहना मुश्किल है. लोग वीडियो साझा करके तरह-तरह के दावे कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः भगोड़े जाकिर नाइक ने फिर उगला जहर! कहा- मंदिर से अच्छा तो आतंकियों के लिए हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में जाना है
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















