'गली-मोहल्ले से पकड़े 11 लड़के और भेज दिया खेलने', पाकिस्तान क्रिकेट टीम की खराब परफॉर्मेंस पर किसने दिया बयान
भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि हमारे पड़ोसी मुल्क ने जिस तरह की क्रिकेट खेली है वो वाकई में काबिले-तारीफ है. उनकी टीम में यूनिटी दिखाई देती है.

Pakistan Public Reaction On Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सफर ICC चैंपियन ट्रॉफी 2025 से खत्म हो चुका है. मेजबान मुल्क अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश की टीम भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. इस बीच पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर सना अमजद ने आवाम के बीच जाकर उनकी प्रतिक्रिया ली. जनता पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हार से काफी भड़की हुई नजर आई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत ऐसी है कि जैसे उनके चीफ सलेक्टरों ने 11 बच्चों को पाकिस्तान के गली-मोहल्ले से पकड़कर टीम में शामिल करके टूर्नामेंट खेलने के लिए भेज दिया हो.
एक शख्स ने भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे पड़ोसी मुल्क ने जिस तरह की क्रिकेट खेली है वो वाकई में काबिले-तारीफ है. उनकी टीम में यूनिटी दिखाई देती है. इसका उदाहरण पिछले मैच में देखने को मिला, जब अक्क्षर पटेल ने विराट कोहली की सेंचुरी पूरी करवाने के लिए दूसरा रन नहीं लिया. इसके बावजूद कोहली उन्हें दूसरे रन के लिए बोल रहे थे. इससे ये पता चलता है कि टीम में कितनी समझदारी है. वहीं हमारी टीम में ऐसा कुछ नहीं है. ऐसा लगता है मानों लोग एक-दूसरे को जानते ही नहीं है.
सेमीफाइनल के रेस से बाहर हो जाना शर्मनाक
पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस में काफी गुस्से में थे. उन्होंने कहा कि पाकिस्ता का सफर चैंपियन ट्रॉफी में उस दिन ही खत्म हो गया था, जब उनकी सलेक्शन हुई थी. उन्होंने किसी सही प्लेयर को नहीं चुना था. बता दें कि पाकिस्तान 29 सालों बाद किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. इसके बावजूद मेजबान टीम होने के नाते सेमीफाइनल के रेस से बाहर हो जाना उसके लिए काफी शर्मनाक मानी जा रही है. अब टूर्नामेंट में उसका आखिरी मैच बांग्लादेश से होने वाला है, जो खुद भी बाहर हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: US President Trump Action: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा एक्शन, चार भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, जानिए क्यों
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















