'बांग्लादेशियों पर वीजा प्रतिबंध हटा दें, हमारे श्रमिकों को भर्ती कर लें', बोले मोहम्मद यूनुस तो UAE ने रखी ये डिमांड
मोहम्मद यूनुस ने यूएई के खेल मंत्री, ट्रेड मिनिस्टर समेत कई मंत्रियों से मुलाकात की, जिनमें व्यापार बढाने और शिक्षा और खेल संबंधों को गहरा करने के लिए चर्चा की गई है.

बांग्लादेश ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से अपने नागरिकों पर लगा वीजा प्रतिबंध हटाने और बांग्लादेशी श्रमिकों की भर्तियां बढ़ाने का आग्रह किया है. वहीं, यूएई ने बांग्लादेश से यूएई बिजनेस के लिए इंडस्ट्रियल पार्क बनाने का प्रस्ताव रखा है.
बांग्लादेश अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ व्यापार बढ़ाने के लिए काम कर रहा है. यूएई सरकार के मंत्रियों और बिजनेसमैन के साथ मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने कई मुलाकातें की हैं और इन मुलाकातों में बड़े-बड़े मुद्दे डिस्कस किए गए, जिससे बांग्लादेश को बड़ा आर्थिक लाभ मिलेगा. अमीराती व्यावसायों के लिए इंडस्ट्रियल पार्क बनाने से लेकर हलाल प्रोडक्ट के मेन्यूफेक्चरिंग का हब बनाने तक बड़े वादे किए गए हैं.
ढाका ट्रिब्यून के अनुसार मोहम्मद यूनुस के डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी अब्दुल कलाम आजाद मजूमदार ने बताया कि मुख्य सलाहकार ने बांग्लादेशियों पर लगा वीजा प्रतिबंध हटाने और बांग्लादेश श्रमिकों की भर्ती बढ़ाने के लिए आग्रह किया है. साथ ही अमीराती कंपनियों को बांग्लादेश में फैक्ट्री लगाने के लिए भी आमंत्रित किया गया है.
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस यूएई की यात्रा पर थे. शुक्रवार (14 फरवरी, 2025) को अपनी यात्रा के आखिरी दिन उन्होंने यूएई के अधिकारियों और बिजनेसमैंस से मुलाकात की. मोहम्मद यूनुस दुबई में वर्ल्ड गवर्मेंट्स समिट में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
समिट से इतर मोहम्मद यूनुस ने यूएई के कई मंत्रियों से मुलाकात की. अब्दुल कलाम आजाद मजूमदार ने बताया कि बैठक में वीजा प्रतिबंध हटाने और व्यापार बढ़ाने को लेकर खासतौर पर बात की गई. साथ ही खेल और शिक्षा संबंधों को और गहरा करने के लिए भी चर्चा हुई. यूएई की बड़ी कंपनियां बांग्लादेश के चटगोंग बंदरगाह में निवेश की योजना बना रही हैं. इस दौरान यूएई की तरफ से बांग्लादेश में इंडस्ट्रियल पार्क बनाने का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर मोहम्मद यूनुस ने सहमति जताई.
अब्दुल कलाम मजूमदार ने बताया कि यूएई के ट्रेड मिनिस्टर थानी बिन अहमद अल जेयूदी के साथ मुलाकात में यूएई व्यवसायों के लिए बांग्लादेश में इंडस्ट्रियल पार्क बनाने के प्रस्ताव को मोहम्मद यूनुस ने मंजूरी दे दी. वहीं, यूएई ने बांग्लादेश को हलाल प्रोडक्ट के निर्माण के लिए हब बनाने की बात की है. अब्दुल कलाम मजूमदार ने बताया कि मोहम्मद यूनुस के साथ इस पर बात हुई है और अहमद अल जेयूदी ने यूनुस से कहा कि यूएई बांग्लादेश की लो कोस्ट लेबर का इस्तेमाल करके उनके मुल्क को हलाल प्रोडक्ट मैन्यूफेक्चरिंग हब बना सकता है.
यह भी पढ़ें:-
US Deportation: फिर भारतीयों को लेकर अमेरिका से आ रहा है ट्रंप का एयरक्राफ्ट, जानें कितनों की लिस्ट इस बार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















