एक्सप्लोरर

Israel Palestine Conflict: फलस्तीन क्या है, कहां तक फैला इलाका, आबादी कितनी और किस इलाके पर इजरायल का कब्जा? जानें सबकुछ

Israel Hamas War: वर्षों से चले आ रहे इजरायल फलस्तीन संघर्ष और वर्तमान समय में चरमपंथी संगठन हमास के साथ IDF की जंग के बीच समझते हैं कि फलस्तीन क्या है.

Israel Palestine Issue: हमास और इजरायल की जंग में मौतों का आंकड़ा 5000 की संख्या पार कर गया है. मरने वालों में गाजा पट्टी में रहने वाले फलस्तीनियों की तादाद ज्यादा है. हमास की ओर से संचालित गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से न्यूज एजेंसी एपी ने गुरुवार (19 अक्टूबर) को बताया कि जंग में 3,785 फलस्तीनी मारे गए हैं और 12,500 से ज्यादा लोग घायल हुए है. वहीं, इजरायल के 1,400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. आखिर फलस्तीन क्या है, इजरायल की उपस्थिति कहां है और फलस्तीनी क्षेत्र पर शासन कौन चलाता है, आइये जानते हैं सबकुछ.

पश्चिम एशिया और अरब दुनिया में फलस्तीन एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी कानूनी स्थिति विवाद का विषय है. यह 6000 से ज्यादा स्क्वायर किलोमीटर में फैला क्षेत्र है, जिसमें वेस्ट बैंक का 5,655 स्क्वायर किलोमीटर और गाजा पट्टी का 365 स्क्वायर किलोमीटर क्षेत्र शामिल है.

वेस्ट बैंक के मध्य स्थित रामल्लाह शहर फलस्तीन की प्रशासनिक राजधानी है. फलस्तीन को अब तक देश की मान्यता नहीं मिली है. हालांकि, वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों में 138 की ओर इसे मान्यता मिली हुई है. पैलेस्टीनियन सेंट्रल ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स के मुताबिक, फलस्तीनियों की कुल आबादी 14.3 मिलियन (1 करोड़ 43 लाख) है.

फलस्तीनी कहां रहते हैं?

पैलेस्टीनियन सेंट्रल ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स के मुताबिक, 140 लाख से ज्यादा फलस्तीनियों में से 30 लाख के आसपास वेस्ट बैंक, 20 लाख के करीब गाजा पट्टी, लगभग इतनी संख्या में जॉर्डन और इजरायल फलस्तीनी रहते हैं. करीब पांच लाख फलस्तीनी सीरिया में भी रहते हैं. इसके अलावा और भी कई देशों में फलस्तीनी रहते हैं. 2017 तक वेस्ट बैंक में 809,738 फलस्तीनी शरणार्थी के तौर पर पंजीकृत थे. गाजा में 2018 तक 1,386,455 फलस्तीनी शरणार्थी के तौर पर रजिस्टर्ड थे.

फलस्तीन के तीन हिस्से हैं-

  1. पूर्वी यरूशलम
  2. गजा पट्टी
  3. वेस्ट बैंक

इन तीनों क्षेत्रों को मिलाकर फलस्तीन कहा जाता है. इन तीनों इलाकों के राष्ट्रपति महमूद अब्बास हैं.

क्या है पूर्वी यरूशलम?

पूर्वी यरूशलम में अल-अक्सा परिसर है और इस कंपाउंड की निगरानी जॉर्डन के जिम्मे है, जबकि शहर पर इजरायल का कब्जा है. यरूशलम के पूर्वी हिस्से पर 1948 के अरब-इजरायल युद्ध के दौरान जॉर्डन का कब्जा था और पश्चिमी यरूशलम पर इजरायल का कब्जा था. अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक, पूर्वी यरूशलम वेस्ट बैंक का हिस्सा है, इसलिए इसे फलस्तीनी क्षेत्र माना जाता है.

इस्लामिक सहयोग संगठन के सभी 57 सदस्य और अर्जेंटीना, ब्राजील, चीन और रूस आदि पूर्वी यरूशलम को फलस्तीन की राजधानी के रूप में मान्यता देते हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया, फिनलैंड, फ्रांस और अन्य देश इसे वाले कब्जे क्षेत्र के तौर पर फलस्तीन की राजधानी बताते हैं.

2020 में पूर्वी यरूशलम की आबादी 595,000 लोगों की थी, जिनमें से 361,700 (61%) फिलिस्तीनी अरब और 234,000 (39%) इजरायली यहूदी निवासी शामिल हैं. अंतरराष्ट्रीय समुदाय अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत पूर्वी येरूशलम में इजरायली बस्तियों को अवैध मानता है.

1947 के यूनाइटेड नेशंस पार्टिशन प्लान के तहत यरूशलेम को एक अलग अंतरराष्ट्रीय शहर के तौर पर माना गया था. हालांकि, इजरायल की आजादी की घोषणा के बाद 1948 के युद्ध से यह विभाजित हो गया था.

1949 के युद्धविराम समझौते के चलते शहर का पश्चिमी आधा हिस्सा इजरायली नियंत्रण में आ गया था, जबकि इसका पूर्वी हिस्सा, जिसमें पुराना शहर शामिल है, वो जॉर्डन के नियंत्रण में आ गया था.

1967 के छह दिन के युद्ध के दौरान इजरायल ने पूर्वी यरूशलम पर कब्जा कर लिया था, तब से पूरा शहर इजरायली नियंत्रण में है. 1980 के यरूशलम कानून के तहत पूर्वी यरूशलम के प्रभावी विलय को औपचारिक रूप देते हुए यूनिफाइड (एकीकृत) येरूशलम को इजरायल की राजधानी घोषित किया गया था.

पूर्वी यरूशलम में पुराना शहर शामिल है, जिसे तीन प्रमुख इब्राहीमी धर्मों- यहूदी, ईसाई और इस्लाम के कई धार्मिक स्थलों का घर माना जाता है, जिनमें टेंपल माउंट, अल-अक्सा मस्जिद, पश्चिमी दीवार, डोम ऑफ द रॉक और चर्च ऑफ द होली सेपुलकर शामिल हैं.

2016 में पूर्वी यरूशलम की आबादी 542,400 थी, जिसमें यरूशलेम की 61 फीसदी जनसंख्या शामिल थी. इसमें से 327,700 (60.4%) अरब और 214,600 (39.6%) यहूदी थे.

गाजा पट्टी में करीब 23 लाख फलस्तीनी रहते हैं और इस इलाके पर 2007 से हमास का शासन है. वहीं, वेस्ट बैंक की आबादी करीब 28 लाख है. यहां फलस्तीन मुक्ति संगठन (Palestine Liberation Organization) से जुड़ी अल फतह पार्टी की सरकार है.

गजा पट्टी क्या है?

गाजा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति ऐसी है यह इसको मानचित्र पर एक पट्टी नुमा स्वरूप देती है, इसी कारण यह गाजा पट्टी कहलाता है. यह इजरायल और भूमध्य सागर के बीच में है और मिस्र के साथ इसकी एक छोटी दक्षिणी सीमा लगती है.

गाजा पट्टी की लंबाई लगभग 41 किलोमीटर, जबकि चौड़ाई करीब 10 किलोमीटर की है. 20 लाख से ज्यादा जनसंख्या वाला यह इलाका धरती पर सबसे घनी आबादी वाली जगहों में से एक है.

वादी नदी गाजा पट्टी को दो हिस्सों- उत्तरी गाजा और दक्षिणी गाजा में विभाजित करती है. नदी के आसपास के क्षेत्र को वादी गाजा कहलाता है. इसके प्रमुख इलाकों में उत्तरी गाजा, गाजा सिटी, वादी गाजा, दीर अल-बलाह, खान यूनिस और रफाह शामिल हैं. तीन क्रॉसिंग इसमें लगती है.

1948-49 के युद्ध के बाद गाजा पर 19 वर्षों तक मिस्र का कब्जा रहा था. 1967 के युद्ध में इजरायल ने गाजा पर कब्जा कर लिया था और यह 2005 तक यह जारी रहा. उस दौरान इजरायल ने वहां यहूदी बस्तियां भी बसाई थीं.

2005 में इजरायल ने अपने सैनिकों और निवासियों को वापस बुला लिया, हालांकि उसके हवाई क्षेत्र, साझा सीमा और तटरेखा पर अपना नियंत्रण बरकरार रखा. संयुक्त राष्ट्र अब भी इस क्षेत्र को इजरायल के कब्जे वाला मानता है.

वेस्ट बैंक क्या है?

वेस्ट बैंक यानी 'पश्चिमी किनारा' पश्चिमी एशिया के लिवैंट क्षेत्र में भूमध्य सागर के तट के पास जमीन से घिरा एक इलाका है. इसे फलस्तीनी क्षेत्रों का मुख्य हिस्सा माना जाता है. इसकी सीमा पूर्व में जॉर्डन और डेड सी लगती है जबकि उत्तर, दक्षिण और पश्चिम में सीमा इजरायल से लगती है. 1967 के अरब-इजरायल युद्ध के बाद से यह क्षेत्र इजरायली सेना के कब्जे में है.

1995 में ओस्लो द्वितीय समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद से इसके क्षेत्र को फलस्तीनी राष्ट्रीय प्राधिकरण (पीएनए) की ओर से कुल या आंशिक सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के तहत 165 फलस्तीनी एन्क्लेव में विभाजित किया गया है और 200 से ज्यादा इजरायली बस्तियों वाले निकटवर्ती इलाके में इजरायल का कानून लागू है. वेस्ट बैंक में पूर्वी यरूशलम भी शामिल है. इजरायल सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के जरिये यहूदिया और सामरिया क्षेत्र जिले के रूप में वेस्ट बैंक में प्रशासन चलाता है.    

यह इलाका 1948 के अरब इजरायल युद्ध के बाद शुरू में जॉर्डन के कब्जे में रहा. 1950 में इस पर जॉर्डन का पूरी तरह कब्जा हो गया था. उस दौरान जॉर्डन नदी के पश्चिमी तट के कारण इसका नाम वेस्ट बैंक रख दिया गया था. 1967 तक यह क्षेत्र जॉर्डन के कब्जे में रहा लेकिन छह दिन युद्ध के दौरान इस पर इजरायल ने कब्जा कर लिया.

फलस्तीन मुक्ति संगठन और इजरायल के बीच हस्ताक्षर किए गए ओस्लो करार के तहत विशिष्ट क्षेत्रों में फलस्तीनी स्वायत्तता के विभिन्न स्तरों के साथ प्रशासनिक जिले बनाए गए जैसे कि क्षेत्र A- जिसे विशेष रूप से पीएनए की ओर से  प्रशासित किया जाता है, क्षेत्र B- जिसे पीएनए और इजरायल दोनों की ओर प्रशासित किया जाता है और क्षेत्र C- जो खात तौर पर इजरायल की ओर से प्रशासित है. वेस्ट बैंक का 60 फीसदी से ज्यादा इलाका क्षेत्र C के तहत आता है. ओस्लो समझौते के तहत क्षेत्र C को धीरे-धीरे फलस्तीनी प्रशासन के तहत ट्रांसफर किया जाना था, जो कभी नहीं हुआ.

पूर्वी यरूशलम समेत वेस्ट बैंक का क्षेत्र साढ़े पांच हजार स्क्वायर किलोमीटर और जल क्षेत्र 200 से ज्यादा स्क्वायर किलोमीटर में फैला है, जिसमें डेड सी का उत्तर-पश्चिमी हिस्सा शामिल हैं. वेस्ट बैंक में फलस्तीनी आबादी 2,747,943 है. 670,000 से ज्यादा इजरायली इसमें रहते हैं, जिनमें से करीब 220,000 पूर्वी यरुशलम में रहते हैं.

दुनिया में एक बड़ा वर्ग वेस्ट बैंक और पूर्वी येरुशलम में इजरायली बस्तियों को अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत अवैध मानता है. फलस्तीन स्वशासित गाजा पट्टी के साथ-साथ, इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक और पूर्वी यरूशलम पर अपने संप्रभु क्षेत्र के रूप में दावा करता है, जो इजरायल-फलस्तीन संघर्ष का एक प्रमुख कारण है.

यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: गाजा में हमास के खिलाफ जमीनी लड़ाई में इजरायल को क्या दिक्कतें आएंगी? जानें सभी चुनौतियां

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

India-Canada Row: कनाडा में खालिस्तान समर्थकों के निशाने पर इंडियन्स, हिंदुओं के लिए खतरनाक होता जा रहा ट्रूडो का देश
कनाडा में खालिस्तान समर्थकों के निशाने पर इंडियन्स, हिंदुओं के लिए खतरनाक होता जा रहा ट्रूडो का देश
Lok Sabha Elections: थम गया छठे चरण का चुनाव प्रचार, मेनका, संबित पात्रा और धर्मेंद्र प्रधान की साख का अब 25 मई को होगा इम्तिहान
थम गया छठे चरण का चुनाव प्रचार, मेनका, संबित पात्रा और धर्मेंद्र प्रधान की साख का अब 25 मई को होगा इम्तिहान
राजस्थान में लू लगने से पांच लोगों की मौत, बाड़मेर में तापमान 48.8 डिग्री पर पहुंचा, कई जिलों में रेड अलर्ट
राजस्थान में लू लगने से पांच लोगों की मौत, बाड़मेर में तापमान 48.8 डिग्री पर पहुंचा, कई जिलों में रेड अलर्ट
शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल की हुई सगाई, आप भी देखें दुल्हन की तस्वीरें
शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल की हुई सगाई, आप भी देखें दुल्हन की तस्वीरें
Advertisement
for smartphones
and tablets

वीडियोज

Muslim OBC Reservation: आरक्षण पर घमासान..मोदी-योगी और मुसलमान | CM Yogi | Loksabha Election 2024Crime News: सोनीपत में ट्रिपल मर्डर का 'शैतान' !, भाई, भाभी और भतीजे का मर्डर | सनसनीशकील पर सस्पेंस...कौन था वो हिटमैन ?, सोशल मीडिया के दावों की पड़ताल | ABP NewsSwati Maliwal Case: मालीवाल केस में चश्मदीद और नार्को टेस्ट, Kejriwal के ड्राइंग रूम में क्या हुआ ?

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
India-Canada Row: कनाडा में खालिस्तान समर्थकों के निशाने पर इंडियन्स, हिंदुओं के लिए खतरनाक होता जा रहा ट्रूडो का देश
कनाडा में खालिस्तान समर्थकों के निशाने पर इंडियन्स, हिंदुओं के लिए खतरनाक होता जा रहा ट्रूडो का देश
Lok Sabha Elections: थम गया छठे चरण का चुनाव प्रचार, मेनका, संबित पात्रा और धर्मेंद्र प्रधान की साख का अब 25 मई को होगा इम्तिहान
थम गया छठे चरण का चुनाव प्रचार, मेनका, संबित पात्रा और धर्मेंद्र प्रधान की साख का अब 25 मई को होगा इम्तिहान
राजस्थान में लू लगने से पांच लोगों की मौत, बाड़मेर में तापमान 48.8 डिग्री पर पहुंचा, कई जिलों में रेड अलर्ट
राजस्थान में लू लगने से पांच लोगों की मौत, बाड़मेर में तापमान 48.8 डिग्री पर पहुंचा, कई जिलों में रेड अलर्ट
शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल की हुई सगाई, आप भी देखें दुल्हन की तस्वीरें
शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल की हुई सगाई, आप भी देखें दुल्हन की तस्वीरें
Lok Sabha Elections 2024: सुबह हनुमान मंदिर गए तो शाम को इफ्तार देना होगा... जानें प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों कही ये बात
सुबह हनुमान मंदिर गए तो शाम को इफ्तार देना होगा... जानें प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों कही ये बात
70 साल की उम्र में बुजुर्ग ने की शादी, अब लुटेरी दुल्हन जेवरात लेकर हुई फरार
70 साल की उम्र में बुजुर्ग ने की शादी, अब लुटेरी दुल्हन जेवरात लेकर हुई फरार
'भाई जी! सब ठीक हो गया, लेकिन...', CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुनाया विधायकों की क्रॉस वोटिंग का किस्सा
'भाई जी! सब ठीक हो गया, लेकिन...', CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुनाया विधायकों की क्रॉस वोटिंग का किस्सा
The Family Man 3 OTT Updates: 'फैमिली मैन 3' में नहीं नजर आएगा ये दमदार एक्टर, खुद किया इसपर बड़ा खुलासा
'फैमिली मैन 3' में नहीं नजर आएगा ये दमदार एक्टर, खुद किया इसपर बड़ा खुलासा
Embed widget