'डर्टी इंडियन, गो बैक टू इंडिया', लड़की के मुंह पर मारा पंच, मां ने बताया बेटी के साथ आयरलैंड में क्या हुआ?
Ireland: भारतीय मूल की एक छह साल की बच्ची को आयरलैंड में नस्लीय हमले का शिकार बना दिया गया. बच्ची की मां ने मामले को लेकर पूरी जानकारी दी है.

आयरलैंड में कई बार भारतीय मूल के लोगों को नस्लीय हमले का शिकार होना पड़ा है. इस बार एक छह साल की बच्ची को निशाना बनाया गया है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक मामला दक्षिणपूर्व आयरलैंड के वॉटरफोर्ड शहर का है. 4 अगस्त को एक छह साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी 12 से 14 साल के बच्चों के एक गैंग ने उस पर अटैक कर दिया. इन बच्चों ने भारतीय मूल की बच्ची के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया और भारत वापस जाने के लिए कहा.
बच्ची की मां ने इस मामले को लेकर पूरी जानकारी दी है. उन्होंने 'आयरिश मिरर' से बात करते हुए कहा कि गैंग ने बच्ची के चेहरे पर मुक्का मारा और उसके प्राइवेट पार्ट पर भी मारा. उन बच्चों ने उसके बाले खीचें और फिर साइकिल चढ़ाने की भी कोशिश की. बच्ची की मां ने कहा, शाम करीब 7.30 बजे थे, वह घर के अंदर खेल रही थी, लेकिन उसका बाहर साइकिल चलाने का मन भी था. मैंने उसे कुछ देर बाहर जाने दिया. मेरे पति ड्यूटी पर गए थे. वह घर के सामने ही थी, इसलिए मुझे लगा था कि वह सुरक्षित रहेगी.
बच्ची की मां को हाल ही में मिली है आयरलैंड की नागरिकता
बच्ची की मां ने कहा, ''वह अपनी एक दोस्त के साथ बाहर खेल रही थी. मैं अपने बेटे को दूध पिलाने पिलाने के लिए अंदर आई, तभी मेरी बेटी भी पीछे से आ गई. वह रो रही थी और बोल नहीं पा रही थी. मैं उसे देखकर डर गई.'' बच्ची की मां ने बताया कि उसके लिए लड़कों के गैंग ने गंदे शब्दों का भी इस्तेमाल किया. उसे डर्टी इंडियन भी कहा. अहम बात यह भी है कि बच्ची की मां को हाल ही में आयरलैंड की नागरिकता मिली है. वे लगभग आठ सालों से आयरलैंड में रह रही हैं और पेशे से नर्स हैं.
बता दें कि आयरलैंड में भारतीय मूल के लोगों पर पहले भी नस्लीय हमला हो चुका है. डबलिन के टालघाट और क्लोडाल्किन में इस तरह के अटैक हो चुके हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























