F-1 Visa: 'खुद देश छोड़ दें, नहीं तो..', अमेरिका में पढ़ रहे छात्रों को मिले ई-मेल; ऐसा क्यों कर रहे हैं ट्रंप?
F-1 Visa: अमेरिका में कैंपस एक्टिविज्म के नाम पर आतंकी संगठनों के पक्ष में आवाज उठाने वाले और सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी पोस्ट को लाइक या शेयर करने वाले छात्रों पर ट्रंप प्रशासन ने एक्शन लिया है.

F-1 Visa: अमेरिका में पढ़ रहे सैकड़ों विदेशी छात्रों को ई-मेल मिले हैं. इनमें उन्हें खुद से देश छोड़ने के लिए कहा गया है. अमेरिकी विदेश विभाग ने यह मेल भेजे हैं. जिन बाहरी स्टूडेंट्स के F-1 वीजा (स्टूडेंड वीजा) को कैंपस एक्टिविज्म के कारण रद्द किया गया, उन्हें यह मेल भेजे गए हैं.
ई-मेल में छात्रों को चेतावनी दी गई है कि यदि वे वैध इमिग्रेशन स्टेटस के बिना अमेरिका में रहते हैं, तो उन्हें जुर्माना, हिरासत और निर्वासन का सामना करना पड़ सकता है. ट्रंप प्रशानस की यह कार्रवाई केवल उन छात्रों तक सीमित नहीं है, जिन्होंने कैंपस एक्टिविज्म में शारीरिक रूप से भाग लिया, बल्कि उन स्टूडेंट्स को भी यह मेल मिल रहे हैं, जिन्होंने किसी भी तरह की 'राष्ट्र-विरोधी' पोस्ट को शेयर किया या लाइक किया.
'ऐसे पागलों का वीजा छीन लेता हूं'
अमेरिका के विदेश मंत्री रुबियो ने गुरुवार को गुयाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'इस समय ऐसे स्टूडेंट्स की संख्या 300 से कुछ ज्यादा हो सकती है. जब भी मुझे ऐसे पागल मिलते हैं, मैं उसका वीजा छीन लेता हूं. दुनिया के हर देश को यह तय करने का अधिकार है कि कौन उनकी धरती पर आएगा और कौन नहीं.'
रुबियो के कार्यालय ने हाल ही में एक AI-संचालित ऐप "कैच एंड रिवोक" भी लॉन्च किया है, ताकि हमास या अन्य नामित आतंकवादी संगठनों का समर्थन करने वाले छात्रों का पता लगाया जा सके और उनका वीजा रद्द किया जा सके. विदेश विभाग नए छात्र आवेदनों की भी जांच कर रहा है. किसी भी श्रेणी के आवेदन जैसे F (अकादमिक अध्ययन वीजा), M (व्यावसायिक अध्ययन वीजा) या J (विनिमय वीजा) में अगर आवेदक पर राष्ट्र विरोधी गतिविधि को सपोर्ट करने के उदाहरण मिलते हैं तो आवेदकों को अमेरिका में एंट्री नहीं मिलेगी.
ईमेल में क्या कहा गया?
ईमेल में छात्रों को एक ऐप का उपयोग करके खुद को निर्वासित करने के लिए कहा गया है. इस ऐप को ट्रंप प्रशासन ने 10 मार्च को लॉन्च किया था. मेल में छात्रों को कहा गया है कि आपका वीजा जारी होने के बाद अन्य जानकारी मिली है, जिसके बाद आपके वीजा को रद्द कर दिया गया है. ई-मेल में वीजा समाप्ति की तारीख भी लिखी हुई है. मेल में छात्रों को चेतावनी दी गई कि यदि वे इसके बाद भीअमेरिका में रहते हैं, तो उन्हें जुर्माना, हिरासत और निर्वासन झेलना पड़ सकता है.
मेल में लिखा गया है कि यह आपको भविष्य के अमेरिकी वीजा के लिए भी अयोग्य बना सकता है. निर्वासित किए जा रहे व्यक्तियों को उनके मूल देशों के अलावा अन्य देशों में भेजा जा सकता है. इसमें आगे कहा गया है कि यदि निर्वासित छात्र भविष्य में अमेरिका लौटना चाहते हैं, तो उन्हें नए वीजा के लिए आवेदन करना होगा और फिर उनकी पात्रता का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा. ई-मेल में छात्रों को देश छोड़ने की पूरी प्रक्रिया भी बताई गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























