अमेरिका: कोलेरैडो के वॉलमार्ट स्टोर में फायरिंग, दो की मौत
चौबीस घंटे में अमेरिका में हमले की यह दूसरी घटना है. कल मैनहैटन शहर में एक शख्स ने राहगीरों पर ट्रक चढ़ा दिया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हुए.

नई दिल्ली: अमेरिका के कोलोरैडो शहर के वॉलमार्ट स्टोर में गोलीबारी की खबर है. हमले में दो लोगों के मारे जाने की खबर है. पुलिस ने स्टोर को खाली करा लिया है, फिलहाल इलाके में लोगों के जाने पर रोक लगा दी गई है. अमेरिकी समय के मुताबिक शाम करीब 6.30 बजे हमला हुआ.
पुलिस घटना की जांच में जुटी है. अभी हमले को लेकर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. चौबीस घंटे में अमेरिका में हमले की यह दूसरी घटना है.
कल मैनहैटन शहर में एक शख्स ने राहगीरों पर ट्रक चढ़ा दिया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हुए. हमले से पहले आतंकी ने अल्लाहु अकबर का नारा लगाया. पूरी दुनिया में इस घटना की निंदा हो रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























