टैरिफ वॉर के बीच एलन मस्क का बड़ा बयान, कहा- अमेरिका और यूरोप के बीच हो बिना टैरिफ का व्यापार
एलन मस्क का प्रस्ताव है कि अमेरिका और यूरोप के बीच 0 टैरिफ वाला फ्री ट्रेड जोन बने, जिससे व्यापार को बढ़ावा मिले और दोनों पक्षों को लाभ हो.

ट्रंप के ट्रेड वॉर के बीच जहां दुनिया भर के देशों पर भारी टैरिफ लगाए जा रहे हैं, वहीं टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने एक ऐसा सपना देखा है जो व्यापारिक दुनिया के लिए किसी भी उलझन से कम नहीं है. एलन मस्क ने हाल ही में लीग पार्टी के नेता, माटेओ साल्विनी के साथ बात करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि अमेरिका और यूरोप के बीच व्यापार पूरी तरह से स्वतंत्र हो, यानी 0 टैरिफ की स्थिति हो.
उनका कहना है कि इस तरह से दोनों देशों के बीच एक 'फ्री ट्रेड जोन' बन सकता है, जो अमेरिका और यूरोप के बीच व्यापार को और ज्यादा आसान और फायदेमंद बना सकता है.
एलन मस्क का क्या है प्रस्ताव?
एलन मस्क का कहना है कि 'मुझे उम्मीद है कि अमेरिका और यूरोप के बीच एक ऐसा समझौता होगा, जिससे दोनों के बीच शून्य टैरिफ की स्थिति बन सके.' उनका यह विचार एक तरह से मुक्त व्यापार क्षेत्र की ओर इशारा करता है, जहां किसी भी तरह का शुल्क या टैरिफ ना हो. मस्क का मानना है कि अगर दोनों क्षेत्रों में लोगों को काम करने की स्वतंत्रता भी मिल सके, तो यह एक और बड़ा कदम होगा.
मस्क ने इस विचार को साझा करते हुए यह भी कहा कि उन्होंने अपनी यह सलाह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को भी दी है, ताकि अमेरिका और यूरोप के बीच व्यापार में कोई रुकावट ना आए. मस्क का यह विचार यूरोप और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों को एक नया दिशा देने का प्रस्ताव है, खासकर तब जब ट्रंप ने दुनिया के अधिकांश देशों पर टैरिफ़ बढ़ा दिए हैं.
ट्रंप के ट्रेड का असर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही यूरोपीय देशों पर भारी टैरिफ लगाए गए हैं, जिनमें इटली जैसे देश भी शामिल हैं. इस टैरिफ की वजह से आने वाले समय में इटली और अन्य यूरोपीय देशों के साथ अमेरिकी व्यापार प्रभावित हो सकता है. ट्रम्प ने कहा है कि यह कदम अमेरिकी व्यापार को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी हैं, लेकिन इसका असर यूरोपीय देशों पर पड़ा है. मस्क का कहना है कि इस स्थिति से बाहर निकलने का एक तरीका है 0 टैरिफ की नीति अपनाना, जिससे व्यापार को बढ़ावा मिल सके और दोनों पक्षों को लाभ हो.
एलन मस्क और यूरोपीय राइट-विंग पार्टियां
एलन मस्क का यूरोपीय राइट-विंग पार्टियों के साथ संबंध भी अक्सर सुर्खियों में रहता है. मस्क ने इटली की राइटिस्ट पार्टी 'ब्रदर्स ऑफ इटली' और माटेओ साल्विनी की 'लीग पार्टी' का समर्थन किया है. वह इन पार्टियों के विचारों को लेकर उत्साहित रहे हैं और अक्सर उनका समर्थन करते हैं. इसके अलावा, मस्क ने जर्मनी में भी राइट-विंग पार्टी एएफडी का समर्थन किया था.
हालांकि, यह समर्थन भी कई बार विवादों में आ चुका है क्योंकि ये पार्टियां अपने राइट-विंग और सख्त आव्रजन नीतियों के लिए जानी जाती हैं. लेकिन मस्क का मानना है कि इन देशों के साथ व्यापारिक संबंधों को मजबूत किया जाए, इससे पूरे यूरोप और अमेरिका के बीच कारोबारी गतिविधियां बढ़ेंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























