Earthquake: जोरदार भूकंप से फिर हिली धरती, सुबह-सुबह घर छोड़कर भागे लोग, जानें कितनी थी तीव्रता?
Earthquake in Tibet: आज चीन के तिब्बत क्षेत्र में सुबह 9:27 बजे 4.2 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र चीन-नेपाल सीमा के पास था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने इसकी जानकारी दी है.

Earthquake in Tibet Today: चीन के तिब्बत इलाके में आज शुक्रवार (23 मई, 2025) सुबह जोरदार भूकंप आया. तिब्बत में सुबह 9 बजकर 27 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने इस बारे में जानकारी दी है. भूकंप का केंद्र चीन और नेपाल सीमा के पास था. इससे पहले भी तिब्बत में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप आने के बाद लोग घर से बाहर निकल आए.
जान-माल के नुकसान की खबर नहीं
भूकंप को जमीन से 20 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया. भूकंप के बाद अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है. संबंधित एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इससे पहले 12 मई की रात करीब 2 बजकर 41 मिनट पर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने इसकी जानकारी दी. भूकंप आने के बाद लोग अपने घर से बाहर निकाल आए. हालांकि, जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई. यहां आए दिन भूकंप आते रहते हैं.
EQ of M: 4.2, On: 23/05/2025 09:27:27 IST, Lat: 29.19 N, Long: 87.06 E, Depth: 20 Km, Location: Tibet.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) May 23, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/noRwBKOxs6
आज इंडोनेशिया में भी आया भूकंप
आज सुबह इंडोनेशिया के दक्षिणी सुमात्रा इलाके में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई. भूकंप जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था. हालांकि, किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई, लेकिन इन क्षेत्रों में भूकंप का खतरा बना रहता है. स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























