अमेरिका ने पाकिस्तान को लताड़ा, पीएम इमरान खान ने कहा- ट्रंप के आरोप सही नहीं
ट्रंप ने पाकिस्तान की इस बात के लिए भी आलोचना की कि उसने अलकायदा आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को अपने छावनी शहर एबटाबाद के नजदीक छिपने का ठिकाना उपलबध कराया.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका के लिए कुछ नहीं करने संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर सोमवार को तीखी प्रतिक्रिया की. इमरान खान ने कहा कि अफगानिस्तान में अपनी विफलताओं के लिए पाकिस्तान को ‘बलि का बकरा’ बनाने के बजाय अमेरिका को यह पता लगाना चाहिए कि तालिबान पहले से भी अधिक मजबूत होकर क्यों उभरा है? पाक पीएम ने साफ किया कि अमेरिका की लड़ाई लड़ते-लड़ते पाकिस्तान ने दिक्कतें झेली. अब हम वही करेंगे जो हमारे लोगों के लिए सही होगा.
Trump’s false assertions add insult to the injury Pak has suffered in US WoT in terms of lives lost & destabilised & economic costs. He needs to be informed abt historical facts. Pak has suffered enough fighting US's war. Now we will do what is best for our people & our interests
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) November 19, 2018
इमरान खान का बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही ट्रंप ने यह कहते हुए पाकिस्तान को लाखों डॉलर की सैन्य सहायता रोकने के अपने प्रशासन के फैसले का समर्थन किया कि पाकिस्तान ने आतंकवाद पर अंकुश पाने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए. ट्रंप ने पाकिस्तान की इस बात के लिए भी आलोचना की कि उसने अलकायदा आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को अपने छावनी शहर एबटाबाद के नजदीक छिपने का ठिकाना उपलबध कराया.
आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की अगुवाई में लड़ाई में पाकिस्तान के रिकॉर्ड का बचाव करते हुए इमरान खान ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘पाकिस्तान के खिलाफ ट्रंप के बयान पर रिकार्ड को सीधा-सीधा सामने रखने की जरुरत है. ’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की लड़ाई में भाग लेने का फैसला किया जबकि 9/11 के हमले में कोई भी पाकिस्तानी शामिल नहीं था. उन्होंने कहा, ‘‘इस लड़ाई में पाकिस्तान ने अपने 75,000 लोग गंवाएं और 123 अरब डॉलर से अधिक की बर्बादी हुई.’’
इमरान खान ने कहा कि इसके लिए अमेरिकी सहायता बहुत कम थी. उन्होंने सुझाव दिया, ‘‘अपनी विफलताओं के लिए पाकिस्तान को बलि का बकरा बनाने के बजाय अमेरिका को इस बात का गंभीर मूल्यांकन करना चाहिए कि अफगानिस्तान में 140,000 नाटो सैनिकों और 250,000 अफगान सैनिकों को लगाने तथा एक हजार अरब डॉलर खर्च करने के बाद भी तालिबान पहले से आज अधिक मजबूत है.’’
आर्थिक नुकसान के अलावा प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के कबायली इलाकों में अमेरिकी लड़ाई के प्रभावों को भी सामने रखा. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कबायली क्षेत्र तबाह हो गये और लाखों लोग बेघर हो गये. इस लड़ाई ने आम पाकिस्तानियों की जिंदगी पर बहुत बड़ा असर डाला. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान भूतल और वायु संचार के लिए मुक्त लाइन प्रदान कर रहा है. ट्रंप कोई और सहयोगी बता सकते हैं जिन्होंने ऐसा बलिदान दिया.’’
3. Our tribal areas were devastated & millions of ppl uprooted from their homes. The war drastically impacted lives of ordinary Pakistanis. 4. Pak continues to provide free lines of ground & air communications(GLOCs/ALOCs).Can Mr Trump name another ally that gave such sacrifices?
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) November 19, 2018
इससे पहले पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन माजरी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की संदिग्ध भूमिका संबंधी ट्रंप की आलोचना पर हमला किया था. उन्होंने कहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति ‘सुविधानुसार लगातार ऐतिहासिक मेमोरीलॉस’ से ग्रस्त हैं. मंत्री ने अपने ट्वीटों में कहा कि चीन हो या ईरान, ‘‘रोको और अलग-थलग करो’’ की अमेरिकी नीति पाकिस्तान के सामरिक हितों से मेल नहीं खाती है.
प्रधानमंत्री इमरान खान की करीबी माजरी ने कहा कि ट्रंप की नवीनतम पाकिस्तान आलोचना उन पाकिस्तानी नेताओं के लिए ‘सबक’ होनी होनी चाहिए जिन्होंने खासकर 9/11 के आतंकवादी हमलों के बाद अमेरिका का तुष्टिकरण किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ट्रंप की पाकिस्तान की निंदा और उनका यह दावा कि पाकिस्तान ने अमेरिका के लिए कुछ नहीं किया, पाकिस्तान में उन लोगों के लिए सबक होना चाहिए जो खासकर 9/11 के बाद अमेरिका का तुष्टिकरण करते रहे. प्रत्यर्पण, आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की लड़ाई में पाकिस्तानी नागरिकों की मौत, रेमंड डेविस एवं अन्य एजेंटों को छूट आदि आदि.’’
उन्होंने लिखा, ‘‘ड्रोन हमलों में अवैध हत्याएं, सूची अंतहीन है लेकिन इतिहास एक बार फिर बताता है कि तुष्टिकरण काम नहीं आता है. चीन हो या ईरान, रोको और अलग-थलग करो की अमेरिकी नीति पाकिस्तान के सामरिक हितों से मेल नहीं खाती है.’’ ट्रंप के बयान के जवाब में उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप सुविधानुसार लगातार ऐतिहासिक समृतिलोप’ से ग्रस्त हैं.’’
लादेन और एबटाबाद में उसके पूर्व परिसर का जिक्र करते हुए ट्रंप ने रविवार को फॉक्स न्यूज के साथ इंटरव्यू में कहा था, ‘‘आप जानते हैं, पाकिस्तान में और वो भी खूबसूरती से, जरा सोचिए, रहना जिसे मुझे लगता है कि वे अच्छा महल समझते थे, मैं नहीं जानता, मैंने अच्छे भवन देखे हैं.’’
साल 2011 में अमेरिकी के नेवल स्पेशल वारफेयर डेवलपमेंट ग्रुप बल ने हेलीकॉप्टर से वहां हमला किया था और लादेन को मार गिराया था. ट्रंप ने कहा, ‘‘लेकिन पाकिस्तान में सैन्य अकादमी के बिल्कुल बगल में रहना, और पाकिस्तान में हर व्यक्ति जानता था कि वह वहां था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने पाकिस्तान को साल में 1.3 अरब डॉलर दिया... पाकिस्तान में (लादेन) रहता था, हम पाकिस्तान का सहयोग कर रहे हैं, हमने उसे सालाना 1.3 अरब डॉलर दिया. लेकिन अब हमें उसे नहीं देते हैं. मैंने उसे खत्म कर दिया क्योंकि उसने हमारे लिए कुछ नहीं किया.’’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























