बांग्लादेश में अचानक क्या हुआ कि पूरे देश में रोक दी गई ट्रेनें, यूनुस को बुलानी पड़ी सेना, जानिए हालात
Bangladesh Student Protest : बांग्लादेश में एक बार फिर से छात्रों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. इस बार हजारों में संख्या में छात्रों ने रेल पटरियों पर बैठकर ट्रेनों को चलने से रोक दिया है.

Protest in Bangladesh : बांग्लादेश में एक बार फिर से बवाल मच गया है. ट्रेन हड़ताल की वजह से देश में आफत आ गई है. हजारों की संख्या में विद्यार्थी ट्रेनों के सामने आकर बैठ गए हैं और ट्रेनों को चलने नहीं दे रहे हैं. इससे भारी संख्या में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. छात्रों का बवाल इतना ज्यादा और प्रभावशाली है कि बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने ढाका मोहाखाली इलाके में सेना की 4 टुकड़ियां तैनात कर दी हैं. इसके बावजूद छात्र रेल ट्रैक से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं.
ढाका में टिटुमीर कॉलेज के स्टूडेंट्स ने रेलवे ट्रेक की नाकेबंदी कर दी है. वे कॉलेज को यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाने की मांग कर रहे हैं. छात्रों ने सोमवार (3 फरवरी) को लगभग 4:15 बजे अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया. छात्रों की नाकेबंदी के कारण ढाका-टोंगी-ढाका सेक्शन पर ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गई है. फिलहाल इस मार्ग पर कोई ट्रेन जारी नहीं है. इसके अलावा छात्रों का विरोध देखते हुए कई ट्रेनों के ड्राइवर ट्रेनें चलाना नहीं चाहते है, क्योंकि उन्हें हमले का डर सता रहा है.
छात्रों की हुंकार- आंदोलन और तेज होगा
रेलवे पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी ने कहा, “हालात इस वक्त ठीक नहीं हैं. बवाल को देखते हुए सभी ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया है. छात्रों ने घोषणा की है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगी. इसके अलावा छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो उनका विरोध प्रदर्शन और तेज हो सकता है.
छात्र प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे अली अहमद ने कहा, “जब तक मोहम्मद यूनुस या शिक्षा सलाहकार कॉलेज के यूनिवर्सिटी की मांग को पूरा नहीं कर देते, हम अपना घेराव जारी रखेंगे.” उन्होंने कहा, “हम जनता से परेशानी के लिए माफी चाहते हैं, लेकिन सरकार ने हमें ऐसा करने के लिए मजबूर किया है.”
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























