Coronavirus: अमेरिकी के टेनेसी राज्य में 756 स्कूली छात्र और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए
अमेरिका के टेनेसी राज्य में कोरोना का कहर देखने को मिला है. राज्य के स्कूलों के 756 छात्र और कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

नेशविल: अमेरिका के टेनेसी राज्य के स्कूलों के 756 छात्र और कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जो आंकड़े दिए गए हैं वे राज्य के लगभग आधे जिले के हैं. टेनेसी शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया कि वैसे तो सभी जिलों में सामने आए कोविड-19 के मामलों की जानकारी मंगलवार तक दी जानी थी लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण इसमें विलंब हुआ.
अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि 22 सितंबर तक सभी जिलों से मामलों की संख्या संबंधी जानकारी मिल जाएगी. बुधवार को संक्रमण के जो मामले सामने आए हैं उनमें 514 छात्र और स्कूल के 242 कर्मचारी शामिल हैं.
आपको बता दें, दुनिया भर में कोरोना से सबसे प्रभावित होने वाले देशों में अमेरिका सबसे आगे है. अमेरिका में कोरोना मामलों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. अमेरिका में पछिले 24 घंटों में 28520 नए मामले सामने आये है.
वहीं अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 9 सितंबर सुबह तक बढ़कर 65 लाख 14 हजार पहुंच गई, इसमें से 1 लाख 94 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में अबतक 38 लाख लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 58 फीसदी है. 25 लाख 27 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं. इनकी दर 39 फीसदी है.
यह भी पढ़ें.
कोरोना से गरीबी-भुखमरी बढ़ेगी, शिक्षा की स्थिति खराब होगी, अधिक बच्चों की मौत होगी: संयुक्त राष्ट्र
अमेरिका-भारत और ब्राजील में हैं दुनिया के 54% कोरोना मरीज, तीनों देशों में अबतक 44% की मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























