किस देश की नागरिकता पाने के लिए 61 वर्षीय महिला ने 13 बार कर लिया जेंडर चेंज, पूरी कहानी जान चौंक जाएंगे आप
British Citizenship: 61 साल की जोसेफिन मॉरिस ने ब्रिटिश नागरिकता परीक्षा पास कराने के लिए कई बार भेष बदला और धोखाधड़ी की.

British Citizenship Exam: ब्रिटेन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें 61 साल की जोसेफिन मॉरिस ने ब्रिटिश नागरिकता दिलाने के लिए कई बार भेष बदलकर धोखाधड़ी की. मॉरिस ने मंगलवार (25 फरवरी) को स्वीकार किया कि उसने 13 अलग-अलग विदेशी पुरुषों और महिलाओं की ओर से यूके का 'लाइफ इन द यूके टेस्ट' दिया. यह टेस्ट ब्रिटिश नागरिकता या स्थायी निवास पाने के लिए आवश्यक होता है.
मॉरिस ने अपनी पहचान छिपाने के लिए विग और अन्य भेष बदले, ताकि वह असल आवेदकों की तरह दिख सके. उसने 2022 से 2023 के बीच कई बार भेष बदला और विभिन्न परीक्षण केंद्रों में जाकर यह परीक्षा दी. उसने यहां तक कि जेंडर भी बदला और पुरुषों की तरह भी भेष बनाकर परीक्षा दी.
पैसे कमाने के लिए धोखाधड़ी
ब्रिटेन के गृह मंत्रालय के अधिकारी फिलिप पार के अनुसार, मॉरिस ने यह सब पैसे कमाने के उद्देश्य से किया. वह देश भर में परीक्षण केंद्रों का चयन सावधानी से करती थी और धोखाधड़ी की योजना को अंजाम देती थी. मॉरिस ने ब्रिटिश इतिहास, मूल्यों और समाज की समझ के लिए होने वाले 24 सवालों वाले टेस्ट को पास कराना शुरू किया, ताकि आवेदक स्थायी निवास या नागरिकता हासिल कर सकें.
20 मई को सजा की सुनवाई
मॉरिस इस समय ब्रॉन्जफील्ड जेल में बंद है और उसने अदालत में वर्चुअल तरीके से अपनी सुनवाई में हिस्सा लिया. उसने धोखाधड़ी करने की बात स्वीकार की और यह भी कबूल किया कि उसके पास दो लोगों के प्रोविजनल ड्राइविंग लाइसेंस थे. मॉरिस को इस मामले में अब 20 मई को सजा सुनाई जाएगी.
ब्रिटेन में नागरिकता पाने की नियम
दुनिया के बाकी देशों की तरह ब्रिटेन के भी अपने कुछ नियम है, जो नागरिकता हासिल करने के लिए लागू किए जाते हैं. बता दें कि किसी भी व्यक्ति को ब्रिटेन में रहने की इजाजत लेनी पड़ेगी, जब तक कि उसे ब्रिटिश नागरिकता नहीं मिल जाती. इसके बाद देश में रहने की इजाजत तब तक के लिए होनी चाहिए, जब तक कि आपकी सिटिजनशिप सेरेमोनी ना हो जाए. वहीं अगर किसी दूसरे देश के व्यक्ति के पास इंडेफिनेट लीव टू रिमेन मतलब बिना किसी निर्धारित समय के रहने की परमिशन या यूरोपियन यूनियन से मिला प्री-सेटल्ड स्टेटस तो आपको ब्रिटेन में रहने की इजाजत मिल सकती है.
Source: IOCL





















