पाकिस्तान में कोरोना से 16 और मौतें, 9000 के पार हुई संक्रमितों की संख्या
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 9216 जा पहुंची है.कोरोना महामरी से मरने वालों का आकड़ा 192 जा पहुंचा.

मंगलवार को 796 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या 9,216 तक पहुंच गई है. वहीं 2,066 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. देश के पंजाब प्रांत में सबसे अधिक 4,195 मामले, सिंध में 2,764, खाइबर-पख्तुंख्वा में 1,276, बलोचिस्तान में 465, गिलगिट बाल्चीस्तान में 281, इस्लामाबाद में 185 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 50 मामले दर्ज हुए हैं.
अब तक कुल 111,806 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिसमें पिछले घंटों के 5,347 नमूनों की जांच भी शामिल है.
ये भी पढ़े.
यूनाइटेड किंगडम में भारतीय मूल के एक और डॉक्टर की कोरोना वायरस से हुई मौत
किम के स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के बीच उत्तर कोरिया में कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं: दक्षिण कोरिया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























