एएमयू से हटेगी जिन्ना की तस्वीर? कार्यपरिषद में पेश होगा प्रस्ताव
एएमयू से मोहम्मद जिन्ना की तस्वीर हटाए जाने का मुद्दा लगातार गर्माता जा रहा है. हिंदूवादी संगठनों एवं मुस्लिम संगठनों के आमने-सामने आने के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है.

लखनऊ: एएमयू से मोहम्मद जिन्ना की तस्वीर हटाए जाने का मुद्दा लगातार गर्माता जा रहा है. हिंदूवादी संगठनों एवं मुस्लिम संगठनों के आमने-सामने आने के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है. प्रदेश के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के मुताबिक, जिन्ना की तस्वीर हटाने को लेकर जल्द ही एएमयू कार्यपरिषद में प्रस्ताव लाया जाएगा.
यूपी अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और एएमयू कार्यपरिषद के सदस्य तनवीर हैदर उस्मानी के मुताबिक, विश्वविद्यालय से जिन्ना की तस्वीर हटाने के लिए कार्यपरिषद में एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा.
जिन्ना की तस्वीर पर जारी विवाद के बीच एएमयू कुलपति ने दिया ये बयान
उन्होंने कहा कि जिन्ना की तस्वीर एएमयू में किसी भी सूरत में नही होनी चाहिए. इसके लिए जल्द कार्यवाही शुरू की जाएगी.
गौरतलब है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जिन्ना की तस्वीर को लेकर पिछले कई दिनों से बवाल मच रहा है. विश्विद्यालय में मुस्लिम संगठनों एवं हिंदूवादी संगठनों की तरफ से प्रदर्शनों का अयोजन किया जा रहा है और लगातार नारेबाजी हो रही है.
अब विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की ओर से जिन्ना की तस्वीर हटाने को लेकर प्रस्ताव लाने की कवायद शुरू की गई. देखना ये होगा कि आने वाले वक्त में ये तस्वीर विवाद क्या रुख लेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























