गुलाम नबी आजाद का मोदी पर हमला, कहा- '365 दिन ‘इलेक्शन मोड’ में रहते हैं हमारे प्रधानमंत्री'

सम्भल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी के केंद्रीय प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में ’रेनकोट’ संबंधी बयान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि वे 365 दिन इलेक्शन मोड़ में रहते हैं और गली की भाषा का प्रयोग करते हैं.
गिर जाता है प्रधानमंत्री का खुद अपना कद
आजाद ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के इस तरह के बयानों से कांग्रेस पार्टी का कद कम नहीं होता. प्रधानमंत्री जिस तरह से नेहरू जी, इंदिरा जी, राजीव जी, सोनिया जी, राहुल जी एवं मनमोहन सिंह की 24 घण्टे निंदा करते रहते हैं उससे प्रधानमंत्री का खुद अपना कद गिर जाता है, उनका अपना छोटापन दिखाई देता है.’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ’’प्रधानमंत्री किसी एक व्यक्ति या एक पार्टी का नहीं होता है..वह पूरे देश का होता है सभी पार्टियों, धर्मों एवं जातियों का होता है..लेकिन जब से वे (मोदी) प्रधानमंत्री बन कर आये हैं. 365 दिन इलेक्शन मोड में रहते हैं..प्रधानमंत्री के मोड में नहीं आये है...सिर्फ अपशब्द ही कहते रहते हैं.’’
एसपी-कांग्रेस का गठबंधन बनायेगा सरकार
आजाद ने दावा किया, ‘‘उनके सामने भी मैंने कई बार संसद मैंने कहा है कि आप प्रधानमंत्री बन गए हो आपको यकीन आता है कि नहीं. लेकिन हमको यकीन है कि आप प्रधानमंत्री बने हो आप प्रधानमंत्री की तरह व्यवहार करो...आपकी यह भाषा गली की भाषा है जो माननीय प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देती.’’
उन्होंने भरोसा जताया कि एसपी एवं कांग्रेस का गठबंधन सरकार बनायेगा और दोनों ही पार्टी के अपने अपने घोषणापत्र है मगर सरकार बनने पर अखिलेश और राहुल दोनों पार्टियों का साझा न्यूनतम कार्यक्रम बना कर सरकार चलाएंगे.
Source: IOCL























