एक्सप्लोरर
गोरखपुर: सीएम योगी ने कसे अफसरों के पेंच, कहा- सुनिश्चित करें महिलाओं-बच्चियों की सुरक्षा
टप्पल की वारदात को लेकर भी सीएम ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि ऐसी वारदातें यहां न हों. महिलाएं-बच्चियां सुरक्षित रहें. इसके लिए जरूरी उपाय किए जाएं. महिलाओं के प्रति अपराध पर गंभीरता से कार्य करें. इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.

गोरखपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार की शाम दो दिन के प्रवास पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक और पुलिस के अलावा अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अफसरों के पेंच कसे और कहा कि टप्पल जैसी घटना के बाद महिलाओं-बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. टप्पल की वारदात को लेकर भी सीएम ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि ऐसी वारदातें यहां न हों. महिलाएं-बच्चियां सुरक्षित रहें. इसके लिए जरूरी उपाय किए जाएं. महिलाओं के प्रति अपराध पर गंभीरता से कार्य करें. इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. रविवार की शाम आकस्मिक दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने विकास के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. लोकसभा चुनाव बाद अधिकारियों के साथ पहली बैठक में उन्होंने विभागवार अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. मानसून करीब होने के कारण उन्होंने अधिकारियों को नाला-नालियों की सफाई के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है, जिससे जल भराव की समस्या न रहे. उन्होंने बाढ़ सुरक्षा की तैयारियों को लेकर भी हिदायत दी. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मानसून पूर्व सड़कों के निर्माण और मरम्मत के काम पूरे कर लिए जाए. सड़कों के चौड़ीकरण और सृदृढ़ बनाने के कार्यों को भी समय से पूरा करें. उन्होंने जंगल कौड़िया और मोहद्दीपुर मार्ग के लोकार्पण की तारीख भी लोक निर्माण विभाग के अफसरों से पूछा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहर में ट्रैफिक, स्वच्छता और दस्तक अभियान पर भी दिया जोर दिया. गोरखपुर-वाराणसी मार्ग के निर्माण कार्य के रुके होने पर अधिकारियों को फटकारा. नगर निगम के अधिकारियों को साफ-सफाई को लेकर कड़े निर्देश दिए. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दस्तक अभियान के प्रति भी तत्पर रहने की हिदायत दी. कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने सड़क पर लगने वाले जाम की ओर भी अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया. उन्होंने कहा कि सड़क पर अतिक्रमण करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करें. इसके साथ ही जाम की समस्या का स्थाई समाधान निकालने का प्रयास करें. उन्होंने एडिशनल कमिश्नर और डीएम को शहर में चल रहे बड़े प्रोजेक्ट की नियमित निगरानी की हिदायत दी. बिजली निगम के अधिकारियों से कहा कि खराब ट्रांसफार्मर तत्काल बदले जाएं. फाल्ट की तत्काल मरम्मत की जाए. सीएम ने कहा कि किसान इन दिनों धान की नर्सरी डाल रहे होंगे. खरीफ फसलों की बुआई के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली अधिकाधिक उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों में भी स्वच्छता अभियान पर जोर दें. सीएम योगी ने जीडीए, गीडा और पयर्टन विभाग के प्रोजेक्ट की प्रगति जानी. गेहूं की खरीद की भी जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने बैठक में 15 जून को गोरखनाथ मंदिर में योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की. निर्वासित पशुओं के लिए जनपद में स्थाई और अस्थाई गो संरक्षण स्थलों के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली. मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति पूछा. बैठक में एडिशनल कमिश्नर, डीएम, लोक निर्माण विभाग, बिजली निगम, जीडीए, नगर निगम, गीडा, आईजी, डीआईजी, एसएसपी, एसपी सिटी, नगर आयुक्त, एनएच, एनएचआई, पयर्टन, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























