मोदी सरनेम को 'चोर' बताने वाले बयान पर भड़के सुशील मोदी, राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा करेंगे
सुशील मोदी ने पूछा कि क्या मोदी टाइटल लगाना जुर्म है? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बयान गैर-जिम्मेदाराना है. एक से दो दिन में वे पटना हाई कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे.

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे. दअसल राहुल गांधी ने कहा था कि सारे 'चोरों' के नाम के सरनेम में मोदी क्यों है? अब सुशील मोदी ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि देश में करोड़ो मोदी टाइटल रखने वाले समाज के भावनाओं को काफी ठेस पहुंची हैं. इसलिए वे एक से दो दिनों में पटना हाईकोर्ट में राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे.
इसको लेकर सुशील मोदी ने एक ट्वीट भी किया. उन्होंने कहा कि बिहार में भी कई लोगों के मोदी सरनेम हैं. यहां तक भी मेरे नाम में भी मोदी लगा है. क्या मोदी टाइलट लगाना जुर्म है? राहुल गांधी का बयान गैरजिम्मेदाराना है.
Will file defamation suit against @RahulGandhi for calling all Modi’s surname CHOR.
— Chowkidar Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 15, 2019
सुशील मोदी ने ये भी कहा कि वहीं राहुल गांधी ने चौकीदारों को चोर बताया है. पासवान समाज के लोग ज्यादातर चौकीदारी करते हैं तो इसका मतलब साफ है कि सारे पासवान समाज के लोगों को वह चोर कह रहे हैं.
बता दें कि बीते शनिवार को कर्नाटक में एक रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने पूछा था कि सारे चोरों का सरनेम मोदी क्यों हैं. इस दौरान उन्होंने भगोड़े नीरव मोदी और ललित मोदी का भी जिक्र किया था. इसके अलावा सोमवार कोम महाराष्ट्र में एक रैली को संबोधित करते हुए भी राहुल गांधी ने कहा आखिरकार सभी ‘चोरों’ के नाम में ‘मोदी’ कैसे हो सकता है. राहुल गांधी भगोड़े व्यवसायी नीरव मोदी और आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी का हवाला दे रहे थे. राहुल गांधी ने सवाल किया, ‘‘लेकिन मुझे एक बात बताएं.... नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेन्द्र मोदी... सभी के नाम में मोदी कैसे है.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























