स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को बर्खास्त करें नीतीश कुमार या खुद इस्तीफा दें- जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी ने चमकी बुखार से हुई बच्चों की मौत के लिए राज्य की सरकार को जिम्मेदार ठहराया. बच्चों की मौत और बिहार में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर आयोजित धरना को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा कि आए दिन राज्य में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं.

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डये को बर्खास्त करें या स्वयं इस्तीफा दें. उन्होंने एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से बड़ी संख्या में बच्चों की मौत के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराया.
बिहार में गर्मी के इस मौसम में एईएस से बड़ी संख्या में बच्चों की मौत और गिरती कानून व्यवस्था को लेकर पटना में आयोजित एक दिवसीय धरना को संबोधित करते हुए मांझी ने आरोप लगाया कि राज्य में एईएस से बड़ी संख्या में बच्चों की और लू की वजह से बड़ी संख्या लोगों की हुई मौत होने के साथ कानून व्यवस्था में गिरावट के कारण आए दिन आपराधिक घटनाएं घट रही हैं.
मांझी ने राज्य सरकार पर जनता के हितों की रक्षा के लिए समुचित व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. अगर समय पर सरकार के द्वारा अस्पतालों के रखरखाव और डॉक्टरों की समुचित व्यवस्था की गई होती तो आज इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की मौत नहीं होती. बच्चों की मौत के लिए राज्य सरकार दोषी है.
हम के अध्यक्ष ने बच्चों की हुई मौत के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की इस्तीफा की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के पास थोड़ी भी नैतिकता बची हो तो वह अपने पद से तुरंत इस्तीफा दें.
बता दें कि बिहार में गर्मी के इस मौसम में एईएस की चपेट में आकर 154 बच्चों की और लू लगने से 101 लोगों की मौत हो गयी है. उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'चौकीदार' अपने कर्तव्यों का निर्वाहन सही ढंग से नहीं कर पा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























