पोस्टरवार: विकास के रथ पर माया-अखिलेश, विनाश के रथ पर मोदी-शाह- सपा का 80 सीटों पर जीत का दावा
पोस्टर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती को विकास के रथ पर सवार दिखाया गया है. तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह विनाश के रथ पर बैठे हैं. उसके ऊपर "यूपी को सपा-बसपा का साथ पसंद है." स्लोगन लिखा गया है.

गोरखपुर: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पोस्टरवार किया है. पोस्टर में जहां बसपा सुप्रीमो मायावती और अखिलेश यादव को विकास के रथ पर सवार दिखाए गया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को विनाश के रथ पर बैठाया गया. पोस्टर में सपा-बसपा गठबंधन के 80 सीटों पर जीत का दावा किया गया है.
सपा के पूर्व नगर सचिव आफताब अहमद के नेतृत्व में शास्त्री चौक पर सपा कार्यकर्ताओं ने पोस्टर जारी किया. पोस्टर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती को विकास के रथ पर सवार दिखाया गया है. तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह विनाश के रथ पर बैठे हैं. उसके ऊपर "यूपी को सपा-बसपा का साथ पसंद है." स्लोगन लिखा गया है.
पोस्टर के बीच में "भाजपा को जीरो पर आउट करके दिखाएंगे" स्लोगन लिखा गया है. उसके नीचे "जनता को बुआ और बबुआ पसंद हैं" स्लोगन लिखा गया है. वहीं उसके नीचे यूपी की जनता जुमले बाजों को 80 सीटों पर हराएगी" लिखा गया है. उसके नीचे निवेदक के रूप में समाजवादी पार्टी गोरखपुर लिखा है.
पोस्टर जारी करने वाले सपा के पूर्व नगर सचिव आफताब अहमद ने कहा कि यूपी की जनता को सपा और बसपा का गठबंधन काफी पसंद आ रहा है उन्होंने बताया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सपा-बसपा गठबंधन 80 सीटों पर जीत कर आएगी.
उनका कहना है कि बीजेपी की सरकार ने जितने भी वादे जनता से किए गए, उसे पूरा नहीं किया गया. नोटबंदी से लेकर काला धन लाने तक के वादे झूठे साबित हुए. ऐसे में जनता भाजपा सरकार की मंशा को अच्छी तरह से समझ चुकी है. यही वजह है कि अब जनता भी इनके झांसे में आने वाली नहीं है. क्योंकि बीजेपी की सरकार ने घोषणा पत्र में जितने भी वादे किए उस पर वह खरे नहीं उतर सके. सपा और बसपा का गठबंधन देश और प्रदेश में विकास की लहर लाएगा. क्योंकि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जितने भी वादे किए थे उसे पूरा किया है.
2019 के लोकसभा चुनाव के पहले सपा बसपा का गठबंधन क्या गुल खिलाता है यह तो चुनाव के परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन, जिस तरह से पोस्टर वार की जंग छिड़ी है. उससे साफ है कि सारी विपक्षी पार्टियां बीजेपी को घेरने की कवायद में जुटी हुई हैं.
Source: IOCL























