एक्सप्लोरर
कैश वैन लूट कांड का वीडियो बनाने वाले को तलाश रही है लखनऊ पुलिस
यूपी की राजधानी लखनऊ में कैश वैन में डकैती और उसके गनर की हत्या के दो दिन बाद पुलिस ने कहा कि लूट का वीडियो बनाने वाले युवक की भी तलाश की जा रही है ताकि वारदात का कोई सुराग मिल सके.

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में कैश वैन में डकैती और उसके गनर की हत्या के दो दिन बाद पुलिस ने कहा कि लूट का वीडियो बनाने वाले युवक की भी तलाश की जा रही है ताकि वारदात का कोई सुराग मिल सके. एसएसपी (लखनऊ) के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को राजभवन के सामने हुई लूट का एक युवक ने वीडियो बनाया था. पुलिस उस युवक की भी तलाश कर रही है ताकि वारदात से जुडा कोई अहम सुराग हासिल हो सके. इस बीच अपर पुलिस अधीक्षक (लखनऊ पूर्व) सर्वेश मिश्र ने कहा कि संदिग्ध की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. जांच चल रही है. सीसीटीवी में उसकी फोटो स्पष्ट नहीं है. मौका ए वारदात के अन्य सीसीटीवी फुटेज एकत्र किये जा रहे हैं. सोशल मीडिया की भी मदद ली जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कल कहा था कि सीसीटीवी फुटेज से पता चल गया है कि आरोपी कहां से भागा है और लगभग 50 संदिग्धों को शार्टलिस्ट किया गया है. पुलिस जनता से भी मदद मांग रही है ताकि आरोपी को पकडा जा सके. पचास हजार रूपये का नकद इनाम भी घोषित किया गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
आईपीएल 2026
Source: IOCL


























