अलग पार्टी बनाने पर तेज प्रताप की सफाई, कहा- आरजेडी ही मेरी पार्टी थी और रहेगी
तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा है कि मेरी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल है, थी और रहेगी. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वह पार्टी छोड़कर अलग मोर्चा बना सकते हैं.

पटनाः अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले लालू के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने उस खबर को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि वह राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को छोड़कर किसी अन्य पार्टी में शामिल होंगे.
ट्वीट कर तेज प्रताप ने कहा, ''मीडिया और सोशल मीडिया पे चल रही खबर की मैंने नई राजनैतिक पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया है, ये एक अफवाह है. मैं इस खबर को पूरी तरह से खारिज करता हूं. मेरी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल है, थी और रहेगी.''
मीडिया और सोशल मीडिया पे चल रही खबर की मैंने नई राजनैतिक पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया है, ये एक अफवाह है। मैं इस खबर का पूर्ण रूप से खंडन करता हूँ। मेरी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल है, थी और रहेगी।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) 6 April 2019
बिहार में उम्मीदवारों के नाम के एलान के बाद तेज प्रताप यादव काफी नाराज हो गए थे. जहानाबाद और शिवहर सीट से अपने पसंद का उम्मीदवार न मिलने के कारण उन्होंने बगावती सुर अपना लिया था. चहेते को टिकट न मिलने के कारण उन्होंने छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से इस्तीफा भी दे दिया था.
तेज प्रताप जहानाबाद सीट से चंद्र प्रकाश के लिए टिकट की मांग कर रहे थे वहीं शिवहर लोकसभा सीट से अंगेश को टिकट दिलवाना चाहते थे. हालांकि राष्ट्रीय जनता दल ने जब अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की तो जहानाबाद से सुरेंद्र यादव को टिकट दिया और शिवहर सीट पर पार्टी ने अभी तक उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है.
हाल के दिनों में ऐसी चर्चाएं चलने लगी थी कि तेज प्रताप यादव आरजेडी छोड़ कर अन्य पार्टी बना सकते हैं. खुद उन्होंने कहा था कि अगर इन दो सीटों पर मेरे पसंद का उम्मीदवार नहीं मिलता है तो ''लालू-राबड़ी मोर्चा'' का गठन करके अपना उम्मीदवार उतारुंगा.
बता दें कि बिहार में सभी सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे जबकि अंतिम चरण में 19 मई को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.
जानिए कौन हैं वे तीन लोग जिनकी वजह से तेजप्रताप ने की अपनी ही पार्टी से बगावत
लालू यादव की किताब पर हो रहे विवाद के बीच तेजस्वी यादव बोले- लिखी गई सारी बातें 100 फीसदी सच हैं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























