SC, ST और OBC के अधिकारों पर हमला है सामान्य वर्ग को 10% आरक्षण- लालू यादव
लालू ने यह कड़ी टिप्पणी ऐसे दिन की जब उनके छोटे बेटे और उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव उत्तरी बिहार के दरभंगा से ‘बेरोजगारी हटाओ, आरक्षण बढ़ाओ यात्रा’ शुरू कर रहे हैं.

पटना: आरजेडी के राष्टूीय अध्यक्ष लालू यादव ने गुरुवार को सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए हाल में लागू दस प्रतिशत आरक्षण की कड़ी निंदा की. लालू ने इस नये आरक्षण को एससी, एसटी, ओबीसी के संवैधानिक अधिकारों पर बहुत घातक हमला करार दिया. लालू ने यह कड़ी टिप्पणी ऐसे दिन की जब उनके छोटे बेटे और उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव उत्तरी बिहार के दरभंगा से ‘बेरोजगारी हटाओ, आरक्षण बढ़ाओ यात्रा’ शुरू कर रहे हैं. रैली अगले कुछ दिन में सुपौल और भागलपुर जिलों में जाएगी.
आरजेडी प्रमुख ने टि्वटर पर लिखा, ‘‘10 प्रतिशत आरक्षण एससी (अनुसूचित जाति), एसटी (अनुसूचित जनजाति) और ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के संवैधानिक अधिकारों पर बहुत घातक हमला है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह जाति आधारित आरक्षण को खत्म करने की दिशा में पहला कदम है. 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा तोड़ी गई है तो सरकार एससी, एसटी और ओबीसी को उनकी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण क्यों नहीं बढ़ा रही है.’’
10% quota is the robbery & most hazardous onslaught on the constitutional rights of SC/STs, OBCs.
This is the first step towards ending caste-based reservations. Since barrier of 50% is broken then Why govt is not increasing quota in proportion to the population of SC/ST/OBCs. — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 7, 2019
चारा घोटाले से जुड़े मामले में एक साल से अधिक समय से जेल में बंद आरजेडी प्रमुख ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से टिप्पणियां कीं. इसे उनके करीबी संचालित करते हैं. लालू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरक्षण खत्म करने की बीजेपी की 'साजिश' में संलिप्त होने का आरोप लगाया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























