बयान पर बवाल: शिवपाल की पार्टी ने कहा- कमलनाथ ये मत भूलें कि वो भी कानपुर के हैं
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के कानपुर मंडल प्रभारी रघुराज सिंह शाक्य ने एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के बहुत विवादित बयान दिया है इसकी प्रासपा घोर निंदा करती है. शायद कमलनाथ यह भूल गए कि उनका जन्म यूपी के कानपुर में हुआ है. उन्होंने तो इस तरह की बातें नहीं करना चाहिए.

कानपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक बयान ने उत्तर प्रदेश और बिहार की राजनीति में सियासी भूचाल मचा दिया. कमलनाथ का जैसे ही ये बयान सामने आया कि यूपी-बिहार के लोगों की वजह से एमपी के लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है. उत्तर प्रदेश की सभी राजनैतिक पार्टियों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (प्रासपा) ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछा है कि क्या कमलनाथ एमपी को महाराष्ट्र और गुजरात बनाना चाहते हैं. जिस तरह महाराष्ट्र और गुजरात में यूपी-बिहार के लोगों पर हमले होते हैं उन्हें वहां से बाहर निकालने की बातें होती हैं. कमलनाथ भी कुछ ऐसा ही माहौल एमपी में बना रहे हैं. कमलनाथ ये मत भूलें कि वो भी उत्तर प्रदेश के कानपुर के हैं.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के कानपुर मंडल प्रभारी रघुराज सिंह शाक्य ने एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के बहुत विवादित बयान दिया है इसकी प्रासपा घोर निंदा करती है. शायद कमलनाथ यह भूल गए कि उनका जन्म यूपी के कानपुर में हुआ है. उन्होंने तो इस तरह की बातें नहीं करना चाहिए.
रघुराज शाक्य ने कहा कि कमल नाथ कांग्रेस पार्टी के बहुत सीनियर लीडर हैं. वो इस तरह की राजनीती करके मध्य प्रदेश के अन्दर यूपी और बिहार के लोगों के प्रति जहर घोलने का काम कर रहे हैं. देश में अभी तक महारष्ट्र और गुजरात में यूपी बिहार के लोगों पर हमले किये जाते थे. वहां पर यूपी-बिहार के रहने वालों लोगों को पीटा जाता था. अब उसी तरह का माहौल मध्य प्रदेश में भी बनाया जा रहा है. जब महाराष्ट्र और गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमला होता था तो कांग्रेस पार्टी खुल कर बोलती थी. जब कांग्रेस के पार्टी के ही वरिष्ठ नेता ने इस तरह का विवादित बयान दिया तो कांग्रेस अध्यक्ष का कोई जवाब नहीं आया.
उन्होंने कहा कि मै कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या उत्तर प्रदेश और बिहार हिंदुस्तान में नहीं है. इसका जवाब उन्हें देना चाहिए यूपी-बिहार की जनता जवाब मांग रही है. क्या कांग्रेस पार्टी सिर्फ एमपी में ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी उन्हें यूपी और बिहार की जनता का वोट नहीं चाहिए. कांग्रेस पार्टी को यह नहीं भूलना चाहिए कि यूपी और बिहार के बिना सत्ता की डगर आसान नहीं है.
Source: IOCL





















