गोरखपुर: बस से अचानक निकलने लगा धुंए का गुबार, यात्रियों में मच गई खलबली
बस से धुंआ निकलता देख यात्री घबरा गए. यात्रियों के शोर मचाने की आवाज सुनकर ड्राइवर ने बस रोक दी. इस घटना में चालक की सूझबूझ से कोई हताहत नहीं हुआ.

गोरखपुर: गगहा थाना क्षेत्र के सेनुआपार गांव के पास शुक्रवार की सुबह सवारी भरी प्राइवेट बस से अचानक धुंआ निकलने लगा. बस से धुंआ निकलता देख यात्री घबरा गए. यात्रियों के शोर मचाने की आवाज सुनकर ड्राइवर ने बस रोक दी. इस घटना में चालक की सूझबूझ से कोई हताहत नहीं हुआ.
बता दें कि शुक्रवार की सुबह प्राइवेट बस संख्या UP-53 CT-5393 बड़हलगंज से सवारी लेकर गोरखपुर जा रही थी. गगहा क्षेत्र के सेनुआपार गांव के पास नव निर्मित फोर लेन पर शुक्रवार की सुबह अचानक बस से धुंए का गुबार निकलने लगा. बस में बैठे यात्रियों मे चीख पुकार मच गयी. इसे सुनकर चालाक ने बस रोक दी. अफरा-तफरी के बीच बस चालक ने तत्परता दिखाते हुए किसी तरह बैट्री से कनेक्शन छुड़ाया, तब जाकर धीरे-धीरे धुंआ कम हुआ और लोगों ने राहत की सांस ली.

कुछ देर और हुई होती तो बस आग का गोला बन जाती. बस में 30 से 35 सवारी बैठी हुई थी. ड्राइवर की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया. बताया जा रहा है कि बस की क्लच प्लेट जल गई थी, जिसके कारण गर्म होकर वायरिंग जल गई और धुंआ उठने लगा.
Source: IOCL





















