Coronavirus: बिहार के नेताओं के अजीब बयान, एक ने बताया चीन का पाप है कोरोना, दूसरा बोला- लौंग रखने से दूर रहेगा वायरस
नीतीश सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने कोरोना वायरस को चीन का पाप बताया है. साथ ही बीजेपी के अन्य नेता संजय पासवान ने कोरोना से बचने के लिए लौंग और इलाइची अपनी पॉकेट में रखने की सलाह दी है.

पटना: बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कोरोना वायरस को लेकर अजीबो गरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस चीन और पश्चिमी देशों के पाप का नतीजा है. वहीं एक और बीजेपी नेता ने कोरोना से बचने के लिए अपनी जेब में इलाइची और लौंग रखने की सलाह दी है.
बिहार के श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा, "कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है. सावधानी और जागरूकता से इस महामारी को रोकें. मानव जाति के लिए संकट पैदा करने वाले चाइना सहित पश्चिमी देशों के पाप का फल पूरे सृष्टि के जीव जंतु को भोगना पड़ रहा है. मां भारती की संतानें मानवता की रक्षा के लिए एकजुटता के साथ खड़े हों."
कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं, सावधानी जागरूकता से रोके महामारी को। मानव जाति के लिए संकट पैदा करने वाले चाइना सहित पश्चात देशों का पाप का फल पूरे सृष्टि के हर जीव जंतु को भोगना पड़ता है। मां भारती के संतान मानवता की रक्षा के लिए एकजुटता के साथ खड़े हो।#CoronavirusOutbreak
— VIJAY KUMAR SINHA (@VijayKrSinhaBJP) March 15, 2020
वहीं दूसरी तरफ तंत्र मंत्र को सही ठहराने वाले वाले बीजेपी नेता और एमएलसी संजय पासवान ने कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए सलाह दी है कि हमेशा अपनी दोनों पॉकेट में इलाइची और लौंग रखें और समय-समय पर इसे खाते रहें. ऐसे में कोरोना वायरस का प्रकोप नहीं होगा. बता दें कि बिहार में सरकार ने 31 मार्च तक कोरोना वायरस के खौफ को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों को बंद रखने का फैसला लिया है. सिनेमाघर, सरकारी मैदान, बड़े सभागार, स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए हैं. यहां तक कि सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों के आने पर एडवाइजरी जारी की गई है.
गौरतलब है कि कातिल कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना के 23 नए मामले सामने आने के बाद अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है. इन लोगों में 17 विदेशी भी शामिल हैं. वहीं भारत में कोरोना के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है. आपको बताते हैं कि बीते 24 घंटों में अपने देश में कोरोना की वजह से क्या-क्या हुआ है.
ये भी पढ़ें
Coronavirus को लेकर प्रशासन अलर्ट, जम्मू में स्कूल, कॉलेज के बाद शॉपिंग मॉल भी बंद कराए गए
Coronavirus: बेंगलुरु में आइसोलेशन वार्ड से निकलकर आगरा पहुंची महिला, डीएम ने दिए FIR के आदेश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























