एयर स्ट्राइक, पायलट अभिनंदन की वापसी को BJP ने बनाया चुनावी मुद्दा, प्रयागराज में लगवाए पोस्टर
पोस्टरों में पीएम मोदी की तस्वीर के ठीक बगल बड़े बड़े अक्षरों में लिखा गया है 'छप्पन इंच का सीना है, सर उठाकर जीना है'.

नई दिल्लीः पुलवामा में हुई आतंकी घटना के बाद सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक और पायलट अभिनंदन वर्तमान की सुरक्षित देश वापसी की घटनाओं को बीजेपी ने चुनावी मुद्दा बनाते हुए कुंभ नगरी प्रयागराज में जगह - जगह पोस्टर लगवा दिए हैं. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा लगवाए गए इन पोस्टरों में पीएम मोदी को नायक की तरह दिखाते हुए उनकी बड़ी सी तस्वीर लगाई गई है.
पोस्टरों में पीएम मोदी की तस्वीर के ठीक बगल बड़े बड़े अक्षरों में लिखा गया है 'छप्पन इंच का सीना है, सर उठाकर जीना है' पोस्टरों में ऊपर के हिस्से में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय की तस्वीरों के साथ बीजेपी का चुनाव निशान कमल बना हुआ है और इनके बगल में लिखा हुआ है -फिर एक बार मोदी सरकार.
पोस्टरों में पाकिस्तान में चल रहे आतंक के अड्डों को तबाह करते विमानों की तस्वीरें भी लगाई गई हैं. पोस्टरों में दाहिनी तरफ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी एक तस्वीर के साथ नाम व पद लिखवाया हुआ है. यह पोस्टर्स पूरे प्रयागराज में जगह जगह लगे हुए हैं और चर्चा का सबब बने हुए हैं. प्रयागराज में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही कौशाम्बी के सांसद विनोद सोनकर ने भी कुछ इसी तरह के स्लोगन वाले होर्डिंग्स व कटआउट लगवाए हुए हैं. केशव मौर्य ने तीन दिन पहले प्रयागराज में हुए एक कार्यक्रम में भी पीएम मोदी को छप्पन इंच के सीने वाला बताया था.
सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान का संकेत-OIC में शामिल हो सकता है भारत
पाकिस्तान से लौटे विंग कमांडर अभिनंदन का खुलासा, कहा-शारीरिक नहीं मानसिक यातना दी गई
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने विंग कमांडर अभिनंदन से की मुलाकात, कहा- समूचे राष्ट्र को आप पर गर्व
19 मार्च तक नहीं होगी रॉबर्ट वाड्रा की गिरफ्तारी, कोर्ट ने बढ़ाई अग्रिम जमानत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















