एक्सप्लोरर
अमेठी: बीजेपी कार्यकर्ता हत्याकांड में नया मोड़, बेटे को कांग्रेस समर्थकों पर हत्या में शामिल होने का शक
बता दें कि सुरेंद्र सिंह केंद्रीय मंत्री स्मृती ईरानी के बहुत करीबी माने जाते हैं. स्मृती ईरानी दिल्ली से अमेठी के लिए रवाना हो चुकी हैं वहां वो उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगी और परिवार वालों से मुलाकात करेंगी.

नई दिल्ली: अमेठी में बीजेपी कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह के हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है. मृतक सुरेंद्र सिंह के बेटे ने कांग्रेस समर्थकों पर हत्या में शामिल होने का शक जताया है. पुलिस की तीन टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं. अब तक 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. बता दें कि सुरेंद्र सिंह केंद्रीय मंत्री स्मृती ईरानी के बहुत करीबी माने जाते हैं. स्मृती ईरानी दिल्ली से अमेठी के लिए रवाना हो चुकी हैं वहां वो उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगी और परिवार वालों से मुलाकात करेंगी. जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र सिंह स्मृति ईरानी की जीत का जश्न मनाकर घर लौटे थे. तभी कुछ अज्ञात बदमाश उनके घर पहुंचे और उन्हें गोली मार दी. आनन-फानन में परिजन सुरेंद्र सिंह को ट्रामा सेंटर लखनऊ ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और गांव में कोहराम मचा हुआ है. बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान भी थे सुरेंद्र सिंह मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात कर दी गई है और पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सुरेंद्र सिंह उस बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान भी थे, जहां चुनाव प्रचार के दौरान स्मृति ईरानी ने जूते बांटे थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















