Nagaland Election 2023: 'कांग्रेस के लिए नॉर्थ ईस्ट ATM जैसा, हमारे लिए अष्टलक्ष्मी', नगालैंड से पीएम मोदी का वार
Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज (24 फरवरी) को नगालैंड में चुनाव प्रचार कर रहें है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस को लेकर कड़ा हमला बोला है.

Nagaland Vidhan Sabha Chunav 2023: नगालैंड में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले है. प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले यानी आज (24 फरवरी) को पीएम नरेंद्र मोदी ने नगालैंड के दीमापुर में विशाल रैली को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने कहा कि नगालैंड की सांस्कृतिक विविधता से मैं हमेशा प्रभावित रहा हूं. उन्होंने कहा कि यहां BJP-NDPP सरकार के लिए इतना समर्थन आज इसलिए है, क्योंकि हम नॉर्थ ईस्ट के तेज विकास का संकल्प लेकर दिन-रात काम कर रहे हैं.
पीएम ने कहा कि सभी का प्यार देखकर मुझे अच्छा लग रहा है. उन्होंने विपक्ष को लेकर कहा कि कांग्रेस और उसके पार्टनर की पॉलिसी केवल वोट ले रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में नगालैंड को लेकर हमेशा राजनीतिक अस्थिरता रही है और दिल्ली से रिमोट से चलाया, क्योंकि दिल्ली में फैमिली फर्स्ट की सोच थी. साथ ही उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट को कांग्रेस के नेताओं ने जेब भरने के लिए केवल एटीएम ही समझा है.
करप्शन पर किया कड़ा प्रहार
रैली में पीएम ने कहा कि बीजेपी ने करप्शन पर कड़ा प्रहार किया है. केंद्र सरकार मुफ्त राशन देने का कार्य कर रही है, क्योंकि हम नॉर्थ ईस्ट के आठ राज्यों को एटीएम की तरह नहीं बल्कि अष्टलक्ष्मी मानते हैं. मोदी ने कहा कि अपने लोगों पर अविश्वास करके देश नहीं चलता है. देश चलता है अपने लोगों का सम्मान करके, उनकी समस्याओं का समाधान करके. उन्होंने कहा कि पहले जहां पहले जहां नॉर्थ-ईस्ट में डिवाइड की पॉलिटिक्स चलती थी उसको हमने डिवाइन में बदला है. मोदी ने कहा कि नगालैंड के लिए हमारा मंत्र है पीस, प्रोग्रेस और प्रोस्पेरिटी (𝐏𝐞𝐚𝐜𝐞, 𝐏𝐫𝐨𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬, 𝐏𝐫𝐨𝐬𝐩𝐞𝐫𝐢𝐭𝐲) है.
युवाओं का समर्थन करेगी बीजेपी
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में ही नगालैंड के साढ़े तीन लाख से अधिक परिवारों तक पाइप से पानी पहुंचाया गया है और इसका सबसे अधिक लाभ हमारी आदिवासी महिलाओं को हुआ है. हम ना रीजन को देख भेदभाव करते हैं और ना ही रिलीजन को देख भेदभाव करते हैं. उन्होंने कहा कि NDA सरकार 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मंत्र पर आगे बढ़ रही है. हम गरीबों, आदिवासियों और महिलाओं के विकास पर बहुत अधिक फोकस कर रहे हैं और इसलिए हमारी हर योजना में इन वर्गों को प्राथमिकता दी जा रही है. मोदी ने कहा कि पर्यटन से लेकर प्रौद्योगिकी और खेल से लेकर स्टार्टअप तक युवाओं का समर्थन बीजेपी करेगी.
Source: IOCL























