शशि थरूर को लेकर कांग्रेस के नेता क्यों हैं चौकन्ने?
भले ही शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव हार गए हों, लेकिन उन्होंने पार्टी में सुधार लाने की अपनी बात को पूरी करने की ठान रखी है. केरल में उनकी सक्रियता से बेचैनी का आलम है और वो बढ़े जा रहे हैं.

कांग्रेसी नेता शशि थरूर को चर्चाओं में बने रहना आता है, फिर चाहे वो उनकी छवि हो या फिर राजनीति में अपने बयानों से सुर्खियों बटोरने का हुनर. एक बात दीगर है कि अपने दम पर कांग्रेस का दामन थामे ही वह पार्टी से बगावत भी करते हैं और उसकी बेहतरी के लिए काम करने का दम भी भरते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद हारने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है.
शशि थरूर "देश को कांग्रेस की जरूरत है और पार्टी को सुधार की जरूरत है" वाली अपनी बात पर कायम हैं. इसे लेकर पर वह फुल एक्शन मोड में हैं. अब वो पार्टी की नाखुशी के बावजूद केरल में मोर्चा संभाले हुए हैं. इस दक्षिणी राज्य में उनकी बढ़ती सक्रियता से इस सूबे के नेताओं की सांसें थमी हुई हैं और वे बेहद चौकन्ने हैं.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर का हालिया जारी एक वीडियो उनके इरादों का पुख्ता सबूत है कि वो रुकेंगे नहीं. उन्होंने इसमें साफ कर दिया है कि वो पार्टी में रहते हुए बलबूते पर ही कांग्रेस की कायापलट करने की कुवत रखते हैं. इसमें उन्होंने कहा,"जिनमें हौसला हिम्मत होगी वो कभी बीजेपी का दामन नहीं थामेंगे, जिनमें लड़ने की कुवत नहीं होगी वो लालच के चलते बीजेपी के साथ जा सकते है."
In Congress' so called internal elections, the result was known & declared even before counting of votes. The only democratic people in Congress were the 1,000 delegates who showed courage by voting for Shashi Tharoor. I expect them to join BJP soon: Assam CM HB Sarma
— ANI (@ANI) November 12, 2022
(File pic) pic.twitter.com/PdASVd48NT
केरल में कांग्रेस है परेशान
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद भी केरल में शायद पार्टी खुद को नहीं जोड़ पा रही है. वहां कांग्रेस विधायक और केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन और सूबे के पार्टी अध्यक्ष के सुधाकरन के बीच तनातनी की खबरें आई हैं. बीते हफ्ते ही केरल के पार्टी अध्यक्ष के सुधाकरन के अपना पद से इस्तीफे देने की चर्चाएं थीं. सूत्रों की माने तो सूबे में कांग्रेस के अनुभवी नेता सुधाकरन ने केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष पद छोड़ने को लेकर राहुल गांधी को खत लिखा था.
कहा जा रहा था कि इसमें सूबे के वरिष्ठ नेता वी.डी.सतीसन से समर्थन की कमी का हवाला देते हुए उन्होंने अपना पद छोड़ने की पेशकश की थी. पार्टी के इस जिम्मेदारी भरे पद से हटने के लिए दूसरी वजह सुधाकरन ने अपनी बिगड़ती सेहत को बताया था. गौरतलब है कि सुधाकरन अपनी तेज तर्रार जुबान के लिए मशहूर हैं.
माना जा रहा था कि पिछले कुछ दिनों में वो अपनी ही पार्टी खासकर सतीसन के नेतृत्व वाले गुट से गंभीर दबाव में आ गए हैं. इसके अलावा 14 नवंबर बाल दिवस के मौके पर सुधाकरन ने कहा कि प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने जनसंघ के संस्थापक और आरएसएस नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मंजूरी देकर लोकतंत्र के लिए "सांप्रदायिक फासीवादियों" संग करार किया था.
इसके 5 दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के लोगों ने वामपंथियों के प्रेशर की वजह से ही कन्नूर में आरएसएस के ऑफिस का बचाव किया था. इस तरह के बयान देने के बाद उन्होंने ये भी माना था कि ये उनका स्लिप ऑफ टंग था, लेकिन कहा जा रहा है कि तब-तक सूबे में उनकी ही पार्टी में उन्हें नापसंद करने वाले नेताओं ने इसकी शिकायत मेल पर एआईसीसी ऑफिस को कर दी.
इस मामले का ये असर हुआ कि सूबे में अपनी साख बचाने के लिए पार्टी को आनन-फानन में के सुधाकरन के इस्तीफे की बात को खारिज करने के लिए 16 नवंबर बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीसन और रमेश चेन्निथला को आगे आने पड़ा. उन्होंने सारा दोष मीडिया के सिर पर मढ़ते हुए कहा कि मीडिया गलत तरीके से चीजों को पेश कर रही है.
केरल विधानसभा में कांग्रेस के पूर्व विपक्षी नेता रहे नेता चेन्निथला ने ये तक कहा कि सब के सुधाकरन के साथ है और पार्टी में एकता है. मनमुटाव की कोई बात नहीं है. इन नेताओं ने कहा कि असल में सुधाकरन ने अपने गिरती सेहत को देखते हुए इस्तीफे की पेशकश की थी. सूबे में पार्टी के अंदर चल रही इस तनातनी के दौरान ही तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद 66 साल के शशि थरूर ने 20 नवंबर से उत्तरी केरल में अपने 4 दिन का दौरा शुरू कर दिया. इसे थरूर के सूबे में अपने पांव मजबूत कर अपना जलवा कायम करने के तौर पर देखा जा रहा है.
पार्टी अध्यक्ष पद के चुनावों में जाहिर कर दिया इरादा
मल्लिकार्जुन खरगे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद शशि थरूर खेमा उनसे नाखुश रहा. इस नाखुशी की वजह थरूर खेमे को संचालन समिति में शामिल नहीं किया जाना रहा था. उस वक्त इस खेमे ने एतराज जताते हुए कहा था कि अगर नए अध्यक्ष खरगे को सभी को साथ लेकर चलने की मंशा होती तो थरूर के नजदीकी कुछ नेता तो इस नई संचालन समिति का हिस्सा बनते.
कांग्रेसी सांसद शशि थरूर पार्टी के बगावती गुट जी-23 में हैं. उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनावों के दौरान ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे. जब उन्होंने ये कहा था कि पार्टी में शक्तियों के एक हाथ में होने की जगह उसना विकेंद्रीकरण होना चाहिए. थरूर ने ये भी कहा था कि अतीत में कांग्रेस ने देश को बेहतर तरीके से चलाया है, लेकिन अब पार्टी में बड़े बदलाव की जरूरत है.
थरूर ने ये भी कहा था कि उन्हें लगता है कि पार्टी में बदलाव लाने की काबिलियत उनमें है और वो इसे साबित करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को आगाह करते हुए कहा था कि उसे विपक्ष में बैठने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. शायद अब वो इसी बदलाव की तरफ अग्रसर हैं और इसकी शुरुआत उन्होंने केरल से करने की ठानी है. केरल में पार्टी के अंदर चल रही उठा पटक में शायद उन्हें खुद के लिए यहां बड़ी भूमिका निभाने का अच्छा मौका नजर आ रहा है.
Addressed the @inckerala Lawyers’ Congress at Kozhikode on the subject of the constitutional conundrums facing the nation at the present time. Wonderful to see a packed, standing-room-only audience & to respond to thoughtful questions on current political challenges. pic.twitter.com/4GYIaS6lcg
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 20, 2022
थरूर का केरल दौरा और सूबे में बेचैनी
20 नवंबर रविवार से शशि थरूर ने अपना उत्तर केरल का 4 दिन का दौरा शुरू किया है. इस दौरे पर सूबे के कांग्रेसी नेता नजरें गड़ाए बैठे हैं. उनके इस दौरे को लेकर कांग्रेस की केरल इकाई में बेचैनी बढ़ रही है. सूबे के कांग्रेसी नेता इसे थरूर के यहां की राजनीति में और अधिक सक्रिय होने की कोशिशों की तरह देख रहे हैं. थरूर का खौफ इस कदर है कि रविवार को दौरे के पहले ही दिन उनके कार्यक्रम पर रोक लगाई गई.
उन्हें कांग्रेस ने कोझिकोड में यूथ कांग्रेस (वाईसी) को "संघ परिवार और धर्मनिरपेक्षता को चुनौती" पर अपने भाषण की मेजबानी करने से रोक दिया. यहां ये गौर करने की बात है कि पार्टी नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो पर हैं और इसका मकसद संघ "विभाजनकारी राजनीति" को निशाना बनाना है. लेकिन थरूर कहां हार मानने वाले थे.
उन्होंने वाईसी के अपना न्यौता वापस लेने से बेपरवाह थरूर ने इस बातचीत के लिए अपना एक नया मंच तैयार कर लिया. इसके लिए उन्होंने कांग्रेस समर्थक जवाहर यूथ फाउंडेशन को खोज लिया. अब ये फाउंडेशन पार्टी के उनके कार्यक्रम से पीछे हटने के बाद उत्तर केरल में कहीं और एमपी के "कांग्रेस कार्यक्रम" की मेजबानी करेगी.
'कुछ लोग चाहते हैं मैं किनारे हो जाऊं'
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के रद्द होने के एक दिन बाद ही तिरुवनंतपुरम के सांसद थरूर ने मीडिया से कहा, “कुछ लोग चाहते थे कि मैं किनारे हो जाऊं, लेकिन मैंने इस इनकार को एक खेल भावना की तरह लिया है और मैं एक खिलाड़ी की भावना से ही आगे खेलना चाहता हूं.” थरूर ने पार्टी से यूथ कांग्रेस को अपने कार्यक्रम की मेजबानी की मंजूरी न देने की जांच करने की भी मांग की है. वहीं कोझीकोड जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि वाईसी का फैसला पार्टी के हस्तक्षेप करने के बाद आया है. उनका कहना है कि पार्टी ने महसूस किया कि थरूर के कार्यक्रमों से गुटबाजी की बू आती है.
थरूर लग रहे खतरा
दरअसल अक्टूबर में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने और 12 फीसदी वोट हासिल कर अपने आलोचकों को चौंका देने के बाद केरल में कांग्रेस नेताओं को 3 बार के सांसद रहे थरूर से खतरा नजर आ रहा है. कुछ लोगों का मानना है कि इससे उन्हें यह दिखाने में मदद मिलेगी कि पार्टी में बदलाव की जरूरत है और अब उनकी अनदेखी नहीं की जा सकती है.
पार्टी की राष्ट्रीय राजनीति के मुकाबले में थरूर को उनके गृहराज्य से कोई मदद नहीं मिली. उनके गृह राज्य के नेतृत्व ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया था. माना जा रहा है थरूर की शोहरत के बढ़ने से मौजूदा वक्त में केरल के सबसे प्रभावशाली नेता और एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल की छवि को ग्रहण लग सकता है या उनके प्रभाव में कमी आ सकती है.
केरल में कांग्रेस की राजनीति में एक बड़ी भूमिका हासिल करने के थरूर के कदम से पार्टी की राज्य इकाई में समीकरण बदलने की संभावना है. खासकर उच्च जाति के हिंदू नायर खेमे में जिसमें अभी वेणुगोपाल, विपक्ष के नेता वीडी सतीसन, सूबे की विधानसभा के पूर्व विपक्षी नेता रहे रमेश चेन्निथला और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के मुरलीधरन का वर्चस्व है.
नायर खेमे में फूट का खौफ
थरूर की एंट्री से सूबे में कांग्रेस पार्टी के नायर खेमे में भी फूट पड़ने की संभावना है. कोझिकोड से कांग्रेस सांसद एमके राघवन और यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष केएस सबरीनाधन ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में हार के बावजूद थरूर का समर्थन किया है. कांग्रेस में नायर खेमे के संकट को बढ़ाते हुए शशि थरूर को 2 जनवरी को नायर सर्विस सोसाइटी (एनएसएस) के संस्थापक मन्नथु पद्मनाभन की वार्षिक जयंती समारोह में मुख्य अतिथि बनाया गया है.
एनएसएस 1 दिसंबर को इस कार्यक्रम का आधिकारिक ऐलान करने जा रहा है. एक दौर था जब साल 2009 में थरूर ने अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा और जीता, तो एनएसएस उन्हें अपनाने के लिए तैयार नहीं था. उस वक्त उन्हें इस संगठन ने दिल्ली का नायर कह कर दरकिनार कर दिया था.
लेकिन तब से अब तक थरूर ने चुनाव जीतकर लगातार युवाओं, महिलाओं और मध्यम वर्ग के समर्थन का आनंद लेते हुए एक लंबा सफर तय किया है. यहां पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान थरूर कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में से एक थे. तब उन्होंने वोटर्स के साथ जुड़ने की अपनी काबिलियित का शानदार जलवा बिखेरा था.
आईयूएमएल भी आ रहा करीब
थरूर उत्तर केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के मुख्य आधार इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के कई कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले हैं.आईयूएमएल के करीब आने के थरूर के कदम का पार्टी पर भी असर होगा. आईयूएमएल ऐसे वक्त में थरूर के लिए रेड कार्पेट बिछा रहा है जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के सुधाकरन अपने बार-बार आरएसएस समर्थक बयानों को लेकर बैकफुट पर हैं.
सुधाकरन के आरएसएस समर्थक रुख को ध्यान में रखते हुए आईयूएमएल ने कांग्रेस को एक संदेश भेजा है कि वो पार्टी के शीर्ष पर एक विश्वसनीय, धर्मनिरपेक्ष नेतृत्व देखना चाहती है. उधर सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) ने आईयूएमएल के लिए अपने दरवाजे खुले रखे हैं. उसने पहले ही महसूस कर लिया है कि केरल के समस्थ केरल जाम-इय्याथुल उलेमा (Samastha Kerala Jam-Iyyathul Ulema) के विद्वानों के एक धड़े के बीच एक वामपंथी विचारधारा का पक्ष विकसित हो गया है, जिसकी आईयूएमएल में सुनी जाती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















