West Bengal Elections: BJP ने जारी की 13 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट
West Bengal Elections: बीजेपी ने पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अशोक लाहिड़ी को बालुरघाट से और लेफ्टिनेंट सुब्रत साहा को दक्षिण कोलकाता की राशबिहारी सीट से मैदान में उतारा है.बीजेपी के लिए असमंजस की स्थिति तब उत्पन्न हो गई. पार्टी के कई पुराने नेता उम्मीदवारों की सूची में अपना नाम न पा कर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

West Bengal Elections: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज 13 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अशोक लाहिड़ी को बालुरघाट से और लेफ्टिनेंट सुब्रत साहा को दक्षिण कोलकाता की राशबिहारी सीट से मैदान में उतारा है. नई सूची में चौरंगी और काशीपुर-बेलगछिया निर्वाचन क्षेत्रों में बदले हुए नाम भी शामिल हैं. कार्यकर्ताओं के मनोनीत नामों पर असंतोष व्यक्त करने के बाद पार्टी के अंदर दरार के बाद नामों की सूची एक महत्वपूर्ण मोड़ पर आ गई है.
लाहिड़ी को पहले उत्तर बंगाल की अलीपुरद्वार सीट से चुनाव लड़वाने का फैसला किया गया था, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध के चलते अब उन्हें बालुरघाट से उम्मीदवार बनाया गया है. बीजेपी ने अलीपुरद्वार से स्थानीय नेता सुमन कांजीलाल को पिछले सप्ताह प्रत्याशी घोषित किया था.
Bharatiya Janata Party (BJP) releases a list of 13 candidates for #WestBengalElections2021 pic.twitter.com/aA7C1H6yhJ
— ANI (@ANI) March 23, 2021
पार्टी ने नए उम्मीदवारों की घोषणा की
चौरंगी और काशीपुर-बेलगछिया सीटों पर प्रत्याशियों द्वारा चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद पार्टी ने नए उम्मीदवारों की घोषणा की है. चौरंगी से शिखा मित्रा को टिकट दिया गया था जो पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सोमेन मित्रा की पत्नी हैं. इसके साथ ही तृणमूल विधायक माला साहा के पति तरुण साहा को काशीपुर-बेलगछिया से उम्मीदवार बनाया गया था.
बीजेपी के लिए असमंजस की स्थिति तब उत्पन्न हो गई थी जब मित्रा और साहा ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया और कहा कि वह पार्टी में शामिल नहीं हुए थे. पार्टी ने हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए विश्वजीत दास को बागड़ा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. तृणमूल कांग्रेस की ओर से उन्होंने बोंगाव (उत्तर) विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था और पिछले दिनों बीजेपी में शामिल हुए.
बीजेपी सांसद शांतनु ठाकुर के भाई सुब्रत ठाकुर को गायघाटा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. पार्टी के कई पुराने नेता उम्मीदवारों की सूची में अपना नाम न पा कर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























