Weather Forecast 30 March 2025: बारिश, बर्फबारी और हीटवेव, सब एक साथ, दिल्ली- यूपी बिहार से कश्मीर तक का मौसम जानें
Weather Update 30 March, 2025: भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में ठंड का असर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. राजधानी दिल्ली में सुबह और शाम के समय हवाएं चलने से तापमान में गिरावट आ जाती है.

Weather Update 30 March 2025: उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक देशभर में मौसम का मिजाज अलग-अलग रंग दिखा रहा है. कहीं तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है तो कहीं पर रात के समय तेज हवाएं चल रही हैं. आइये एक नजर डालते हैं आज के मौसम पर.
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में ठंड का असर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. राजधानी दिल्ली में सुबह और शाम के समय हवाएं चलने से तापमान में गिरावट आ जाती है, लेकिन दिन के समय तेज धूप से गर्मी बढ़ जाती है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 20 और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद जताई है. ठीक ऐसा ही मौसमी मिजाज पंजाब और हरियाणा में भी देखने को मिलेगा. यहां मौसम साफ रहेगा. सुबह और शाम को हल्की ठंडक बनी रहेगी.
उत्तर प्रदेश में बारिश
उत्तर प्रदेश में मौसम का अलग ही रंग देखने को मिला. कई इलाकों में तेज धूप से लोगों का हाल बेहाल है तो कहीं पर हवा और बारिश ने मौसम सुहाना किया हुआ है. बीती दो रातों से तेज हवा के झोंके देखने को मिले. हालांकि, आने वाले दिनों में गर्मी और ज्यादा बढ़ जाएगी.
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के आसार
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है, जबकि मैदानी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. पश्चिमी भारत की बात करें तो राजस्थान में गर्मी ने दस्तक दे दी है. जयपुर और जोधपुर में फिलहाल अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंच सकता है और दिन भर तेज धूप रहेगी. गुजरात में भी मौसम गर्म रहेगा, लेकिन अहमदाबाद और सूरत में हवा में हल्की नमी राहत दे सकती है.
महाराष्ट्र में हीटवेव का अलर्ट
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मौसम खुशगवार रहेगा. राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम तापमान 34 डिग्री के बीच रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, यहां हल्के बादल छाए रह सकते हैं. महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे में गर्मी बढ़ रही है. यहां पारा 36 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इसी के साथ साथ समुद्री हवाओं की वजह से उमस भी महसूस होगी. यहां हीटवेव के भी आसार जताए गए हैं.
यहां हो सकती है बारिश
IMD के अनुसार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मौसम थोड़ा नम रहेगा. कोलकाता में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री के बीच रहेगा. बिहार और झारखंड में मौसम साफ रहेगा, लेकिन पटना में सुबह हल्का कोहरा रह सकता है. दक्षिणी राज्य तमिलनाडु और केरल में गर्मी का जोर रहेगा. चेन्नई में अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक पहुंच सकता है, जबकि तटीय इलाकों में नमी से उमस बढ़ेगी. कर्नाटक के बेंगलुरु में मौसम सुहाना रहेगा. यहां न्यूनतम तापमान 20 और अधिकतम तापमान 32 डिग्री के बीच रहेगा.
उत्तर-पूर्वी राज्यों में असम और मेघालय में हल्की बारिश के आसार हैं, जिससे मौसम ठंडा और ताजगी भरा रहेगा. कुल मिलाकर, देश भर में मौसम का मिजाज मिला-जुला है. कहीं गर्मी, कहीं ठंडक तो कहीं बारिश की उम्मीदें हैं.
यह भी पढ़ें- ईद और रामनवमी पर इस राज्य में हो सकती है उपद्रव फैलाने की कोशिश! मिली खुफिया जानकारी, जानें पुलिस ने क्या कहा?
Source: IOCL























